24 जनवरी 1950: आजादी के बाद का सबसे बड़ा दिन जब देश को एक साथ मिले राष्ट्रगान और राष्ट्रपति जानिए इतिहास
History of 24 January: 26 जनवरी के दिन पूरा देश शान से गणतंत्र दिवस मनाता है. मगर, क्या आपको पता है कि इससे दो दिन पहले यानी कि आज ही के दिन देश को दो अनमोल तोहफे मिले थे. 24 जनवरी 1950 को संविधान सभा ने जन गण मन को राष्ट्रगान चुना और डॉ. राजेंद्र प्रसाद भारत के पहले राष्ट्रपति बने थे.