VIDEO: थार में आया ‘अमोघ फ्यूरी’ का तूफान रेगिस्तान में सेना ने दुश्मन के लिए लिखा मौत का पैगाम

जयपुर: राजस्थान के थार मरुस्थल स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सप्त शक्ति कमान ने ‘अमोघ फ्यूरी’ नामक इंटीग्रेटेड फायर पावर एक्सरसाइज का दमदार प्रदर्शन किया. इस हाई-इंटेंसिटी ड्रिल ने दिखा दिया कि भारतीय सेना बहु-क्षेत्रीय युद्ध परिदृश्य में किसी भी चुनौती को पलभर में जवाब देने के लिए तैयार है. अभ्यास में युद्धक टैंक, इन्फैंट्री कॉम्बैट वाहन, आक्रमणकारी हेलीकॉप्टर, लंबी दूरी की आर्टिलरी, ड्रोन्स और अत्याधुनिक हथियार प्रणालियों ने एक साथ अपनी ताकत दिखाई. नेटवर्क आधारित संचार और रियल-टाइम निगरानी से साझा परिचालन चित्रण तैयार हुआ, जिससे हर स्तर पर ऑपरेशन की सटीकता बढ़ी. ‘अमोघ फ्यूरी’ का असली मकसद था – भारतीय सेना की संयुक्तता, फायर पावर, तकनीकी एकीकरण और ऑपरेशनल रेडीनेस को दुश्मन के सामने बुलेट की तरह तेज और सटीक साबित करना. यह अभ्यास बता गया कि आधुनिक युद्धक्षेत्र में भारत की मारक क्षमता सिर्फ दिखावे की नहीं, बल्कि दुश्मन को घुटनों पर लाने की गारंटी है.

VIDEO: थार में आया ‘अमोघ फ्यूरी’ का तूफान रेगिस्तान में सेना ने दुश्मन के लिए लिखा मौत का पैगाम