कोल्हान के जंगल का आतंक खत्म!10 लाख के इनामी अमित हांसदा की खूनी कहानी जानिए

10 लाख के इनामी नक्सली अमित हांसदा उर्फ अपटन की मौत के बाद झारखंड पुलिस और सुरक्षा बलों ने राहत की सांस ली है. वह एक शीर्ष नक्सली कमांडर था और उसकी गतिविधियों से क्षेत्र में सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ था. बता दें कि अमित हांसदा पर 96 मामलों के आरोप थे जिनमें दर्जनों आईईडी विस्फोट, हत्याएं, लूट और पुलिस हमले किये गए थे. इनमें 12 से अधिक सुरक्षाकर्मी और कई नागरिक मारे गए. आइये जानते हैं इस कुख्यात नक्सली की पारिवारिक-सामाजिक पृष्ठभूमि और क्राइम कुंडली.

कोल्हान के जंगल का आतंक खत्म!10 लाख के इनामी अमित हांसदा की खूनी कहानी जानिए