गोपालगंज: 15 साल की लापता किशोरी का नरकंकाल मिला फॉरेंसिक लैब में खुलेगा मौत का राज!
गोपालगंज: 15 साल की लापता किशोरी का नरकंकाल मिला फॉरेंसिक लैब में खुलेगा मौत का राज!
Bihar News: हथुआ थाने के मछागर लछीराम गांव में लापता किशोरी की मौत मामले में का खास पहलू ये है कि परिजनों ने पुलिस थाने में कोई जानकारी नहीं दी थी. अब इस मामले की छानबीन के लिए पुलिस ने फॉरेंसिक लैब में पोस्टमार्टम करवाने का फैसला किया है.
हाइलाइट्सनरकंकाल के पास किशोरी का दुपट्टा और कुछ कपड़े मिलेमृतक किशोरी के परिजनों ने पुलिस थाने में शिकायत नहीं की
गोपालगंज. लापता किशोरी का नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गयी. घटना हथुआ थाने के मछागर लछीराम गांव की है. मृतक किशोरी की पहचान गुमान राय के टोला निवासी रघुवर साह की पुत्री लखी कुमारी (15 वर्षीय) के रूप में की गयी है. किशोरी पिछले दो सप्ताह से घर से लापता थी, लेकिन थाने में इसकी शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी थी. परिजन खोजबीन कर ही रहे थे कि किशोरी की नरकंकाल गांव के चंवर में झाड़ी से मिली.
पुलिस ने नरकंकाल को बरामद कर फॉरेंसिंक पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर भेज दिया. हथुआ थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय ने बताया कि मंगलवार को ग्रामीणों ने मछागर लछीराम गांव के गुमान राय के टोला के चंवर में नरकंकाल मिलने की सूचना दी. पुलिस जांच के लिए पहुंची तो नरकंकाल किशोरी का बताया गया, जहां पर दुपट्टा और उसके कुछ कपड़े भी मिले, जिससे पहचान की गयी.
इसके बाद ग्रामीणों से पूछताछ की गयी तो पता चला कि गांव के ही रघुवर साह की 15 वर्षीय पुत्री लखी कुमारी दो सप्ताह से लापता है. पुलिस ने रघुवर साह के पुत्र और पत्नी को बुलाई और कपड़े से पहचान करायी, जिसके बाद नरकंकाल की पहचान लखी कुमारी के रूप में की गयी. किशोरी की मौत कैसे हुई. हत्या हुई या आत्महत्या, या फिर स्वाभाविक मौत, इसके बारे में कोई जानकारी परिजनों के पास नहीं है.
किशोरी की मां ज्ञांति देवी ने पुलिस को बताया कि अचानक से उनकी बेटी घर से लापता हो गयी. लापता होने के बाद गांव में काफी खोजबीन किया, लेकिन कहीं से बेटी का कोई सुराग नहीं मिला. वहीं पुलिस का कहना है कि परिवार बेहद गरीब है आर्थिक स्थिति घर की ठीक नहीं है. किशोरी के लापता होने के मामले में शिकायत तक स्थानीय थाने में दर्ज नहीं करायी गयी थी.
पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिंक जांच के बाद स्पष्ट हो जायेगा. हालांकि गांव के ग्रामीण दबी जुबान से किशोरी की हत्या कर पुलिस से बचने के लिए अपराधियों द्वारा शव को चंवर में फेंके जाने की बात कही जा रही थी. वहीं जांच अधिकारी व हथुआ थाने के इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय का कहना है कि वारदात के पीछे सभी एंगल से पुलिस तफ्तीश कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Gopalganj news, Gopalganj Police, Murder case, Teenager rapeFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 19:16 IST