ओल्ड मनाली में गुड न्यूज: 135 करोड़ से बना वैली ब्रिज ट्रैफिक के लिए खोला
हिमाचल प्रदेश में बरसात ने जमकर तबाही मचाही. मनाली में भी काफी नुकसान हुआ. चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे की बहाली अब तक जारी है और नेशनल हाईवे अथारिटी सड़क बनाने में जुटी है. हालांकि, टूरिस्ट सीजन से पहले ओल्ड मनाली का पुल बनने के बाद अब लोगों के लिए खोल दिया गया है.