इन देसी किस्मों से धनिया देगा छप्परफाड़ मुनाफा रायपुर कृषि वैज्ञानिक से समझें सही तरीका
इन देसी किस्मों से धनिया देगा छप्परफाड़ मुनाफा रायपुर कृषि वैज्ञानिक से समझें सही तरीका
Agri Tips : छत्तीसगढ़ में धनिया की खेती को फायदे का सौदा बनाने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र रायपुर किसानों को वैज्ञानिक तरीके बता रहा है. केवीके रायपुर के विशेषज्ञ डॉ. मनोज कुमार साहू के अनुसार, बाजार के महंगे और कमजोर गुणवत्ता वाले बीजों की बजाय ‘चंद्रहासिनी धनिया-2’ और ‘छत्तीसगढ़ धनिया-1’ किस्में अधिक उपयुक्त हैं. ये प्रमाणित बीज इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि लाइन से बुआई, सही दूरी, समय पर खरपतवार नियंत्रण और सीमित उर्वरक प्रयोग से कम लागत में बेहतर उत्पादन और अधिक मुनाफा लिया जा सकता है.