झाड़ी में छुपा आयुर्वेद का अनमोल खजाना इसकी पत्तियां कई बीमारियों में रामबाण सेवन से पहले सावधानी जरूरी
झाड़ी में छुपा आयुर्वेद का अनमोल खजाना इसकी पत्तियां कई बीमारियों में रामबाण सेवन से पहले सावधानी जरूरी
Health Tips: दमनक घर में हो तो छोटी-मोटी बीमारियां खुद ही काबू में आ जाती है. देखने में साधारण झाड़ी जैसा यह पौधा आयुर्वेद में किसी खजाने से कम नहीं है. इसकी खुशबूदार लेकिन बेहद कड़वी पत्तियां ही इसकी पहचान है. बलिया की आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रियंका सिंह के अनुसार दमनक की पत्तियां और जड़ पीढ़ियों से घरेलू इलाज में इस्तेमाल होती आ रही है. पत्तियों का लेप सूजन और घावों में आराम देता है, जबकि जड़-पत्तियों का काढ़ा पेट की समस्याओं और कमजोरी में लाभकारी माना जाता है. इसका उपयोग बुखार, पुराने दर्द, खांसी, सर्दी-जुकाम, गठिया, लिवर, मूत्र विकार और पथरी में भी किया जाता है. हालांकि, सही मात्रा और विधि जरूरी है. इसलिए दमनक का सेवन हमेशा आयुर्वेद चिकित्सक की सलाह से ही करें.