9 गांवों में अगले 42 दिन तक फोन-TV पर रोक ऊंची आवाज में में नहीं बोल पाएंगे!
9 गांवों में अगले 42 दिन तक फोन-TV पर रोक ऊंची आवाज में में नहीं बोल पाएंगे!
Manali News: हिमाचल प्रदेश के मनाली की उझी घाटी के गौशाल इलाके में 42 दिन तक शांति रहेगी. देव आदेश के चलते मंदिरों के कपाट भी बंद हो गए हैं, जोकि अब फरवरी में ही खुलेंगे. इन गावों में इस परंपरा को हजारों साल से मनाया जा रहा है.