J&K:नौशेरा में जवान कर रहे थे पेट्रोलिंग तभी बारुदी सुरंग में हुआ धमाका फिर
J&K:नौशेरा में जवान कर रहे थे पेट्रोलिंग तभी बारुदी सुरंग में हुआ धमाका फिर
जम्मू-कश्मीर के नौशेरा से मंगलवार को एक दुखद खबर सामने आई. यहां भवानी सेक्टर के मकरी इलाके में एलओसी पर एक बारूदी सुरंग में अचानक विस्फोट हो गया, जिसके चलते भारतीय सेना के 5-6 जवान घायल हो गए हैं. सभी जवान की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. उन्हें इलाज के लिए राजौरी स्थित आर्मी अस्पताल भेजा गया है.