आम आदमी पार्टी में शामिल हुए मशहूर टीचर अवध ओझा 2025 में लड़ सकते हैं चुनाव
आम आदमी पार्टी में शामिल हुए मशहूर टीचर अवध ओझा 2025 में लड़ सकते हैं चुनाव
Avadh Ojha: अवध ओझा शिक्षा जगत का बड़ा नाम हैं. वह यूपीएससी टीचर होने के साथ ही मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. वह आज, 2 दिसंबर 2024, को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने हाल ही में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. उसके बाद से ही उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं.
नई दिल्ली (Avadh Ojha). यूपीएससी के सबसे मशहूर शिक्षकों में शामिल अवध ओझा ने राजनीति का दामन थाम लिया है. सोशल मीडिया पर मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर लोकप्रिय अवध ओझा ने अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली है (Aam Aadmi Party). पिछले कुछ समय से उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं. इससे पहले भी एक बार उनके राजनीति में उतरने की चर्चा हुई थी.
यूपीएससी शिक्षक अवध ओझा ने कुछ समय पहले आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal AAP) से मुलाकात की थी. तब से ही उनके जल्द ही आप में शामिल होने की चर्चा जोरों पर थी. यूपीएससी टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा के आम आदमी पार्टी में शामिल होते ही इन खबरों पर विराम लग गया है. अब माना जा रहा है कि अवध ओझा दिल्ली में आप के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.
Avadh Ojha Join AAP: 2025 में लड़ेंगे चुनाव?
अवध ओझा ने अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली है. इसके लिए आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दोपहर 12 बजे दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी. इसी में अवध ओझा को आम आदमी पार्टी में शामिल करने का ऐलान किया गया. दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 करीब हैं और ऐसे में माना जा रहा है कि अवध ओझा को भी टिकट मिल सकता है (Avadh Ojha Sir). इससे उनका राजनीति में उतरने का सपना पूरा हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- सुबह 4 घंटे और रात में 2 घंटे, जेईई परीक्षा के लिए ऐसे बनाएं दिनभर का शेड्यूल
Avadh Ojha Classes: 20 सालों में बनाया नाम
अवध ओझा को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाने वाले टीचर के तौर पर जाना जाता है. वह पिछले 22 सालों से स्टूडेंट्स को यूपीएससी कोचिंग दे रहे हैं. अवध ओझा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही 22 लाख लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं. अवध ओझा ने अपने कोचिंग करियर की शुरुआत इतिहास विषय के साथ की थी. 1992 में इलाहाबाद पहुंचने के बाद उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी शुरू की थी. हालांकि, यूपीएससी के सभी अटेंप्ट पूरे होने के बाद भी वह यूपीएससी क्रैक नहीं कर पाए थे.
Tags: Aam aadmi party, Arvind kejriwal, Delhi Politics, UPSCFIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 11:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed