IGIA: फॉरेन से अंकल लाए थे टेस्‍टी फूड अंदर से निकला 10 करोड़ का उड़े होश

Delhi Airport: फुकेट से लौकर आए अंकल अपने साथ टेस्‍टी फूड लेकर आए थे. लेकिन जैसे ही इन पैकेट्स को खोला गया तो उसके भीतर से निकला 10 करोड़ का... इसके बाद कस्‍टम ने अंकल को गिरफ्तार कर पैकेट के भीतर से निकला सामान जब्‍त कर लिया. क्‍या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें आगे...

IGIA: फॉरेन से अंकल लाए थे टेस्‍टी फूड अंदर से निकला 10 करोड़ का उड़े होश
Air Intelligence Unit Operation: फॉरेन से आए ‘अंकल’ अपने साथ अटैची भरकर तरह तरह के फूड आइटम लेकर आए थे. लेकिन, जब इन फूड आइटम के पैकेट को खोला गया तो उसके भीतर से ऐसी चीज निकली, जिसे देखकर हर किसी के होश फाख्‍ता हो गए. मामला यहीं पर खत्‍म नहीं हुआ. पैकेट के भीतर से निकली इस चीज के बारे में जैसे ही एयर इंटेलिजेंस यूनिट को पता चला, उन्‍होंने ‘अंकल’ को अरेस्‍ट कर इस खास चीज को अपने कब्‍जे में ले लिया. दरअसल, यह मामला दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ा हुआ है. बीती रात फुकेट से आई दो पैसेंजर्स की गतिविधियों पर कस्‍टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) को शक हो गया. शक के आधार पर इन दोनों पैसेंजर्स पर नजर रखना शुरू की गई. इन पैसेंजर्स ने जैसे ही कस्‍टम ग्रीन चैलन क्रॉस किया, एआईयू की टीम ने दोनों को जांच के लिए रोक लिया. एक्‍स-रे के दौरान बैग के भीतर संदिग्‍ध सामान नजर आया, जिसके बाद दोनों की मौजूदगी में बैग खुलवाए गए. यह भी पढ़ें: सरहद पर तैनात थे उम्रदराज जवान, चीन-पाकिस्‍तान ने दिया तगड़ा झटका, आंखें खुलने के बाद BSF… भारत की तमाम सरहदों पर खानापूर्ति के लिए सूबों ने उम्रदराज पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई थी. सूबों की इसी लापरवाही का फायदा पहले चीन और फिर पाकिस्‍तान ने उठाया. जिसके बाद बीएसएफ के… क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. बैग के भीतर कपड़े और सी-फूड के 17 पैकेट्स भरे हुए थे. कस्‍टम ने सी-फूड के पैकेट्स को खोला तो उसके भीतर से हरे रंग का संदिग्‍ध चीज बरामद हुई. हरे रंग के इस संदिग्‍ध चीज का ड्रग टेस्‍ट कराने पर पता चला कि सी-फूड के पैकेट्स के भीतर गांजा भरकर लाया गया था. कस्‍टम ने दोनों के कब्‍जे से 9979 ग्राम गांजा बरामद किया गया. जिसकी कीमत करीब दस करोड़ आंकी गई है. कस्‍टम ने बरामद गांजे को अपने कब्‍जे में लेकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. Tags: Airport Diaries, Custom Department, Delhi airport, Drug Smuggling, IGI airportFIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 11:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed