Gujarat Adhiveshan: गुजरात और हिमाचल चुनाव में तो कांग्रेस ही जीतेगी हमें राजधर्म मालूम है: पवन खेड़ा

News18 के विशेष कार्यक्रम गुजरात अधिवेशन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के मीडिया एवं प्रचार विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा (Pawan kheda) ने कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी जीतेगी.

Gujarat Adhiveshan: गुजरात और हिमाचल चुनाव में तो कांग्रेस ही जीतेगी हमें राजधर्म मालूम है: पवन खेड़ा
गांधीनगर. up24x7news.com के विशेष कार्यक्रम गुजरात अधिवेशन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के मीडिया एवं प्रचार विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा (Pawan kheda) ने कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी जीतेगी. एक ऐसी पार्टी है जो नये विचारो के लिए अपने खिड़की- दरवाजे खुले रखती है. कोई संघर्ष करना चाहे, तो वो आगे बढ़ जायेगा, कोई बीच में लड़खड़ा जाए, तो उसके लिए और भी दरवाजे खुले हैं. हमारे से जो रिजेक्ट होते हैं, उन्हें बीजेपी ले लेती है. पवन खेड़ा ने कहा कि ये कठिन यात्रा है. ये सफर आसान होगा ये हार्दिक भाई ने क्या सोचा, हमें नहीं मालूम. विपक्ष का सफर हमेशा मुश्किल होता है. कुछ लोग ईडी-सीबीआई से डर जाते हैं. कुछ लोग लालच में आ जाते हैं, जो अड़े रहते हैं, वो कांग्रेसी कहलाते हैं. मीडिया एवं प्रचार विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा कि चुनाव एक पार्टी जीतती है, वो सोचती है कि उसको जीताने के लिए वोट पड़े. लेकिन जो पार्टी हारती है वो सोचती है और आकलन करती है. उन्‍होंने कहा कि मैं राज्यसभा नहीं गया, मुझे दुख हुआ. मैं तमाम साथियों से साझा कर रहा हूं. अपनी तपस्या पर सवाल उठा रहा हूं. ये फर्क है मुझ जैसों में और हार्दिक जैसे में. अब मुझे चेयरमैन बनाया गया. जो कांग्रेस पार्टी में हैं वे लड़ रहे हैं. हमारे नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. उनके रास्‍ते में धर्म स्‍थान आए और कार्यकर्ता कहे तो उसमें जाना बनता है. इसको लेकर लेबल लगाने की क्‍या आवश्‍यकता है. हिमाचल और गुजरात में कांग्रेस और बीजेपी का सीधा मुकाबला अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं प्रचार विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा कि हिमाचल और गुजरात चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी का सीधा मुकाबला होने वाला है. बाकी अन्‍य पार्टियां हैं, लेकिन उनका कोई प्रभाव नहीं है. हम तो राजधर्म से बंधे हैं. हमें राजधर्म मालूम है. गुजरात में हम जीतकर आने वाले हैं. उन्‍होंने कहा कि कम्यूनिकेशन बदलती रहती है. कांग्रेस पार्टी को इस सूचना की नई प्रणाली को समझने में समय लगा, ये हमारे से गलती हुई. हमें कहा गया है सड़क पर रहिए. राजनीति करनी है तो अब हम सड़क और सोशल मीडिया पर हैं, जहां जाइएगा; हमें पाइयेगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat Elections, Pawan KhedaFIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 19:20 IST