Gujarat Adhiveshan: मोरबी पुल हादसा कैसे और क्यों हुआ गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने बताया

अहमदाबाद. News18 इंडिया के कार्यक्रम ‘गुजरात अधिवेशन’ में राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने शिरकत की. उन्होंने कहा, ‘मोरबी की दुखद घटना के बाद हमने तय किया कि बिना किसी बैंड बाजा के सफेद कपड़ों में पद यात्रा करते हुए नॉमिनेशन फाइल किया जाए.’ उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया. मोरबी घटना होने के डेढ घंटे के भीतर एफआईआर लिखी गई थी.

Gujarat Adhiveshan: मोरबी पुल हादसा कैसे और क्यों हुआ गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने बताया
अहमदाबाद. up24x7news.com इंडिया के कार्यक्रम ‘गुजरात अधिवेशन’ में राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने शिरकत की. उन्होंने कहा, ‘मोरबी की दुखद घटना के बाद हमने तय किया कि बिना किसी बैंड बाजा के सफेद कपड़ों में पद यात्रा करते हुए नॉमिनेशन फाइल किया जाए.’ उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया. मोरबी घटना होने के डेढ घंटे के भीतर एफआईआर लिखी गई थी. प्रधानमंत्री मोरबी हादसे की सुबह 4 बजे तक हर पल की खबर लेते रहे. कैसे हादसा हुआ था के सवाल पर संघवी ने कहा कि एक प्राइवेट कंपनी को इस हेरिटेज ब्रिज की मरम्मत करने और चलाने का काम दिया था. घटना के पहले उस ब्रिज पर लगभग 300 लोग थे. लोग उस ब्रिज के सरिये को लात मार रहे थे. इससे हादसा हो गया. संघवी ने कहा कि पहला पेशेंट 18 मिनिट में अस्पताल पहुंच गया था. इसके लिए मोरबी की जनता को नमन करना पड़ेगा. उन्होंने पांच किलोमीटर की मानव श्रंखला बनाकर किसी भी एम्बुलेंस को लेट नहीं होने दिया. फायर ब्रिगेड के साथ वहां के स्थानीय ग्रामीणों ने पानी में गिरे लोगों को निकालने में मदद की थी. पंजाब सरकार पर साधा निशाना गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सिंघवी ने कहा कि मोरबी घटना होने के डेढ घंटे के अंदर एफआईआर लिखी गई थी. राजस्थान के सवाल पर संघवी ने कहा कि गहलोत से राजस्थान संभल नहीं रहा. उनकी बात छोड़िए. उन्होंने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश का ड्रग का कैपिटल राज्य कौन सा है, यह सब जानते हैं. पंजाब की जेलों से यह पूरे देश में चल रहा है. मानवाधिकार संगठनों पर उठाए सवाल कार्यक्रम में गृह मंत्री हर्ष सिंघवी ने मानवाधिकार संगठनों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जब पत्थर मारने वालों पर कार्रवाई होती है तभी मानव अधिकार वाले कदम उठाते हैं. मैं यह पूछना चाहता हूं कि मेरे गुजरात की बेटियों को पत्थर मारे गए थे तो उनके मानव अधिकार की आवाज क्यों नहीं उठाई गई. केवल पत्थर मारने वालों का ही मानवाधिकार होता है क्या ? ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly Elections 2022, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 19:05 IST