Sensex ने ज्यादा रिटर्न दिया या Gold ने निवेश से पहले देखें 5 साल का रिकॉर्ड

Sensex vs Gold : अधिकतर लोगों को लगता है कि शेयर बाजार में निवेश करके तेजी से पैसा बनाया जा सकता है. ऐसे लोग गोल्ड में निवेश से दूर रहते हैं. मगर यह आंकड़ा आंखें खोलने के लिए काफी है.

Sensex ने ज्यादा रिटर्न दिया या Gold ने निवेश से पहले देखें 5 साल का रिकॉर्ड
नई दिल्ली. ज्यादातर लोगों को लगता है कि ट्रेडिशनल निवेश के मुकाबले शेयर बाजार ज्यादा रिटर्न देता है? कुछ जगहों पर यह बात सच है, मगर इसे बड़े कैनवस पर देखा जाए तो सच नहीं है. इसे जांचने के लिए हमने पिछले 5 साल का सेंसेक्स और गोल्ड के रिटर्न की तुलना की है. नतीजा ऐसा मिला है कि शेयर बाजार को तवज्जो देने वालों को खुशी नहीं होगी. दरअसल, सोने ने पिछले 5 वर्षों में 124.03 प्रतिशत रिटर्न दिया है, जबकि सेंसेक्स का रिटर्न 100 प्रतिशत तक पहुंचने में भी हांफ गया. चलिए इस बारे में थोड़ा विस्तार से देखते हैं. आज, जब हम यह खबर लिख रहे हैं, 15 मई 2024 है. आज सेंसेक्स चल रहा है तो हम कल का क्लोजिंग प्राइस लेते हैं. कल, मंगलवार को सेंसेक्स 73,104.61 पर बंद हुआ था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक पांच साल पहले, 15 मई 2019 को, सेंसेक्स 37,114.88 पर बंद हुआ था. इस हिसाब से यह रिटर्न 96.97 प्रतिशत बनता है. मतलब यदि किसी ने 1 लाख रुपये सेंसेक्स में निवेश किए होते तो अब वह 1 लाख 96 हजार से कुछ अधिक हो चुके होते. ये भी पढ़ें – क्या गोल्ड से भी दूरी बना रहे हैं अब निवेशक? 1 महीने में निकाल लिए 396 करोड़ रुपये दूसरी तरफ सोना, जिसे कि निवेश का एक ट्रेडिशनल विकल्प माना जाता है, सेंसेक्स से काफी तेज चला है. 15 मई 2019 को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 32,261 रुपये था. 14 मई 2024 को इसी कैरेट का 10 ग्राम सोने का भाव 72,275 रुपये हो चुका है. इन दोनों का अंतर यदि प्रतिशत में देखें तो सोना ज्यादा खरा साबित हुआ है. सोने ने इसी अवधि में 124.03% रिटर्न दिया है. मतलब, पांच साल पहले 1 लाख का निवेश अब 2 लाख 24 हजार रुपये हो चुका होता. सेंसेक्स में ज्यादा तेजी के क्या रहे कारण सोने में निवेश को करना बेहद सुरक्षित माना जाता है. इसलिए इसे सेफ हेवन का नाम दिया गया है. दुनियाभर में जब-जब कोई डर, टकराव या युद्ध जैसी स्थिति बनती है, तब-तब निवेशक सोने में निवेश को प्राथमिकता देते हैं. इसके उलट जब-जब दुनियाभर में शांति का माहौल बनता है तो निवेशक शेयर बाजारों में पैसा लगाना पसंद करते हैं. यहां ध्यान रहे कि हम बड़े निवेशकों (FIIs और DIIs) की बात कर रहे हैं, जिनका पोर्टफोलियो लाखों करोड़ों में होता है. इन्हीं निवेशकों को मार्केट मूवर्स भी कहा जाता है. जब इनका पैसा शेयर बाजारों की तरफ मुड़ता है तो यहां अच्छा रिटर्न मिलता है और जब इनका पैसा सुरक्षित जगह खोजने निकलता है तो गोल्ड के रेट बढ़ने लगते हैं. ये भी पढ़ें – ‘औकात’ से बाहर हो गया सोना, अक्षय तृतीया पर जमकर खरीदारी से चांदी ने बना दिया रिकॉर्ड 2020-21 में कोरोना महामारी ने ऐसा डर की स्थिति पैदा की थी कि दुनियाभर के शेयर बाजार धराशायी हो गए थे. बड़े निवेशकों ने पैसा निकालकर गोल्ड में लगा दिया. आप पाएंगे कि कोरोना में जब शेयर बाजार गिर रहा था, तभी सोना काफी तेजी से बढ़ रहा था. उसके बाद 2022 में डर की एक अन्य स्थिति रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की वजह से पैदा हुई, जिसने खाद्य पदार्थों समेत पूरी सप्लाई चेन को प्रभावित किया. इन दोनों की जंग में यूरोप के देश तक महंगाई से हिल गए. उस वक्त भी निवेशकों ने अपने पैसों को सोने में लगाना उचित समझा. अभी पैसा लगाना सही रहेगा क्या? एएमएफआई डेटा के अनुसार, गोल्ड ईटीएफ का एसेट अंडर मैनेजमेंट अप्रैल 2024 में 32,855.41 करोड़ रुपये पार कर गया था. 2023 के अप्रैल में यह 22,909.38 करोड़ रुपये था. एक साल के अंदर ही 43 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. इस डेटा से पता चलता है कि लोग किस कदर सोने में निवेश करना पसंद कर रहे हैं. गोल्ड ईटीएफ में निवेश करना सोने में निवेश का एक तरीका है. इसमें आप फिजिकल गोल्ड न खरीदकर, गोल्ड ईटीएफ खरीदते हैं. इसे डीमैट अकाउंट में खरीदा जा सकता है. जीरोधा म्यूचुअल फंड के सीईओ विशाल जैन ने 9 मई 2024 को गोल्ड ईटीएफ की बढ़ती चमक पर रोशनी डाली थी. जैन के अनुसार, महामारी के समय में गोल्ड ईटीएफ का AMU दिसंबर 2019 में 5,527.76 करोड़ रुपये से लगभग 150 प्रतिशत बढ़कर दिसंबर 2020 में 13,819.39 करोड़ रुपये हो गया था. एक्सिस सिक्योरिटीज़ के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट देवेया गगलानी ने कहा है कि अगले अक्षय तृतीया (30 अप्रैल 2025) तक सोने के 77,000 रुपये के स्तर को छूने की संभावना प्रबल है. उन्होंने कहा था कि दुनियाभर में अनिश्चितताओं के बीच निवेशकों का रुख सोने की तरफ बना रहने वाला है. (Disclaimer: यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशिक की गई है. यदि आप इनमें से किसी भी शेयर में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए jharkhabar.com जिम्मेदार नहीं होगा.) Tags: 24 carat gold, 24 carat gold price, BSE Sensex, Gold, Gold investment, Gold price chart, Investment, Investment tips, SensexFIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 12:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed