हल्द्वानी: किराए के घर में रहते हैं तो जरूर जान लें ये बातें नहीं तो होगी कार्रवाई

हल्द्वानीपुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि आप शहर में किराए के मकानों पर रहते हैं, तो अपने जरूरी प्रमाण पत्र नजदीकी पुलिस चौकी या थाने में जमा कराएं. अगर समय रहते कागजात जमा नहीं कराए तो कार्रवाई हो सकती है.

हल्द्वानी: किराए के घर में रहते हैं तो जरूर जान लें ये बातें नहीं तो होगी कार्रवाई
पवन सिंह कुंवर हल्द्वानी. अगर आप भी किराए के घर में रहते हैं, तो ये बातें जरूर जान लीजिए. हम आपको यह खबर इसलिए बता रहे हैं क्योंकि उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में किराएदारों के लिए पुलिस ने अपने सत्यापन नियमों में बदलाव किए हैं. किराएदारों के सत्यापन को लेकर पुलिस ने जो बदलाव किए हैं, उसमें अब यह जरूरी है कि अब शहर में किराए के घरों में रहने वालों को अपने गांव अथवा मूल निवास स्थान से शपथपत्र लाना जरूरी है. अगर आपने अभी तक अपनी क्षेत्रीय पुलिस चौकी में अपना शपथपत्र जमा नहीं कराया है, तो यह काम जल्द पूरा कर लें अन्यथा पुलिस आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है. शपथपत्र के साथ-साथ अब आपको गांव के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि का मोबाइल नंबर भी पुलिस को देना होगा, ताकि पुलिस वेरिफिकेशन कर सके कि आप उस गांव के रहने वाले हैं या नहीं. जरूरी प्रमाण पत्र नहीं होने पर पुलिस आपके खिलाफ कार्रवाई भी कर सकती है. हल्द्वानी के एसपी सिटी ने कही ये बात हल्द्वानी के एसपी सिटी हरबंश सिंह का कहना है कि पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा यह बदलाव किए गए हैं. पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि आप शहर में किराए के मकानों पर रहते हैं, तो अपने जरूरी प्रमाण पत्र नजदीकी पुलिस चौकी या थाने में जरूर जमा कराएं. एसपी सिटी का कहना है कि जिन लोगों के पास सभी प्रमाण पत्र नहीं पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी करेगी. हल्द्वानी पुलिस शहर में जल्द ही सत्यापन अभियान भी शुरू करेगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Haldwani newsFIRST PUBLISHED : August 08, 2022, 12:25 IST