कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में दर्जन भर से ज्यादा छात्राओं की बिगड़ी तबीयत एंटीजन टेस्ट में 4 को कोरोना
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में दर्जन भर से ज्यादा छात्राओं की बिगड़ी तबीयत एंटीजन टेस्ट में 4 को कोरोना
West Champaran News: स्कूल की शिक्षिका रीता सोनी ने बताया कि एक दर्जन से अधिक छात्राओं में रविवार सुबह से ही सर्दी-बुखार की शिकायत थी. सभी को स्थानीय स्तर पर दवा मंगा कर दी गई थी. दवा लेने पर तबीयत ठीक हो जाती थी, लेकिन फिर बुख़ार आ जाता था. धीरे-धीरे ज्यादा तबीयत खराब होने लगी तो गौनाहा रेफरल अस्पताल को इसकी सूचना दी गई थी.
बेतिया (पश्चिम चंपारण). बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 1 दर्जन से ज्यादा छात्राएं बीमार पड़ गई हैं. एंटीजन टेस्ट में इनमें से 4 छात्राओं के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की बात सामने आई है. इसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है. सभी छात्राओं को इलाज के लिए एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल भेजा गया है. डॉक्टरों का कहना है कि सभी बीमार छात्राओं को दवा दे दी गई है. साथ ही उन पर नजर भी रखी जा रही है. इतनी बड़ी संख्या में छात्राओं के बीमार पड़ने से अफरा-तफरी मच गई.
जानकारी के अनुसार, गौनाहा प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (भितिहरवा) में 1 दर्जन से अधिक छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ जाने से आवासीय विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई. स्कूल की शिक्षिका रीता सोनी ने बताया कि एक दर्जन से अधिक छात्राओं में रविवार सुबह से ही सर्दी-बुखार की शिकायत थी. सभी को स्थानीय स्तर पर दवा मंगा कर दी गई थी. दवा लेने पर तबीयत ठीक हो जाती थी, लेकिन फिर बुख़ार आ जाता था. धीरे-धीरे ज्यादा तबीयत खराब होने लगी तो गौनाहा रेफरल अस्पताल को इसकी सूचना दी गयी. इसके बाद तत्काल एंबुलेंस भेजी गई, जिसके माध्यम से छात्राओं को रेफरल अस्पताल लाया गया.
एंटीजन टेस्ट में 4 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव
एंटीजन टेस्ट कराने पर 4 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गईं. छात्राओं का इलाज कर रहे डॉक्टर विकास पांडे ने बताया कि जांच कर दवा दे दी गई है. चार लोग एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई हैं. सभी छात्राओं को होम क्वारंटीन कर दिया गया है. आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल भेजा गया है. शिक्षिका रीता सोनी ने बताया कि वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दे दी गई है. मेरी भी तबियत खराब है. बता दें कि गौनाहा प्रखंड के भितिहरवा में गांधी आश्रम के पास ही यह अवासीय विद्यालय है, जिसमें छात्राएं रहती हैं. अचानक इतनी बड़ी तादाद में छात्राओं की तबीयत खराब होने के कारण विभाग भी सकते में है और जांच के लिए एक टीम जिला मुख्यालय से विद्यालय पहुंचेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar Corona Update, Bihar NewsFIRST PUBLISHED : August 08, 2022, 12:16 IST