Explainer: किन केसों पर सुप्रीम कोर्ट तुरंत करती है सुनवाई जैसे UGC मामले में की

यूजीसी गाइडलाइंस के नए नियमों के लागू होने के बाद पूरे देश में इसे लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा था. आने वाले समय में इसके और ज्यादा गर्माने की आशंका जाहिर की जा रही थी. इस मामले की याचिका जब सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई तो शीर्ष कोर्ट ने 24 घंटे के भीतर इसकी अर्जेंट लिस्टिंग करके सुनवाई कर दी. आखिर कैसे मामलों में सुप्रीम कोर्ट तुरंत सुनवाई करती है.

Explainer: किन केसों पर सुप्रीम कोर्ट तुरंत करती है सुनवाई जैसे UGC मामले में की