घर में अकेली सोई थी महिला परिवार वालों ने सुबह देखा तो पैरों तले खिसक गई जमीन

Samastipur News: परिजनों ने बताया कि महिला घर में अकेली सोई हुई थी, लेकिन जब सुबह परिवार के अन्य सदस्य वहां पहुंचे तो महिला को बिछावन (बिस्तर) पर जिस अवस्था में देखा उसे देख सभी के पैरों तले की जमीन खिसक गई. आइये आगे जानते हैं पूरा मामला है क्या.

घर में अकेली सोई थी महिला परिवार वालों ने सुबह देखा तो पैरों तले खिसक गई जमीन
हाइलाइट्स अज्ञात अपराधियों द्वारा नींद में सोयी महिला की हत्या से सनसनी. धारदार हथियार से किया गया था हमला, हत्या से इलाके में कोहराम. समस्तीपुर. बड़ी खबर समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया खुर्द गांव से है जहां एक महिला की हत्या के बाद सनसनी फैल गई. घटना वार्ड संख्या 8 की है जहां अज्ञात अपराधियों ने नींद में सोयी महिला पर धारदार हथियार से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई. मृतक महिला की पहचान बैजनाथ पासवान की पत्नी फूलों देवी के रूप में की गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर कर्पूरी ग्राम थाना की पुलिस पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है. घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि महिला घर में अकेली सोई हुई थी, लेकिन जब सुबह परिवार के अन्य सदस्य वहां पहुंचे तो महिला बिछावन (बिस्तर) पर खून से लथपथ अवस्था में पड़ी हुई थी. इसके बाद परिवार के लोगों के पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई. चारों तरफ चीख और चीत्कार का वातावरण हो गया. परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व उसके पति बैजनाथ पासवान को समाज के लोगों के द्वारा मंजन बनाया गया था. जिसका विरोध गांव के कुछ लोगों के द्वारा किया गया और उसे मंजन का पद छोड़ने और मारने तक की धमकी की दी गई. आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई. पारिवार के लोगों ने बताया गया कि 8 दिन पूर्व मृतक महिला के पति जो आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक मसाला फैक्ट्री में काम करते हैं. वह अपने बेटी के शादी तय कर शगुन की रस्म को पूरा करने के बाद वापस अपने काम पर लौटे थे. नवंबर महीने में बेटी की शादी होने वाली थी. इस वीभत्स घटना के बाद घर में कोहराम है और लोग शोकाकुल हैं. लोग मांग कर रहे हैं कि इस मामले की पुलिस सही से जांच करे और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर दोषी को सजा दिलाई जाए. वहीं, इस मामले में जांच के लिए पहुंचे समस्तीपुर सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस के द्वारा हर एक बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है और सबूत इकट्ठा करने के लिए घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाई गई है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पुलिस के द्वारा जिस धारदार हथियार का प्रयोग अपराधियों के द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम देने में किया गया है उसे भी बरामद किया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. Tags: Bihar crime news, Bihar News, Samastipur newsFIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 22:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed