एक हजार नमकीनों का स्वाद! इंदौर के ‘नमकीन वाले मामा’ ने जयपुर के जायके पर किया कब्ज़ा
1000 Namkeens : सर्दियों के मौसम में जयपुर के जायके को नया रंग देने इंदौर के मशहूर “नमकीन वाले मामा” सोनू चंदवानी जवाहर कला केंद्र पहुंचे हैं. सिल्क ऑफ इंडिया फेयर में उनके स्टॉल पर एक ही छत के नीचे एक हजार से ज्यादा तरह की नमकीनें लोगों को दीवाना बना रही हैं. मोटे अनाज और शुद्ध मसालों से बनी इन नमकीनों का स्वाद इतना खास है कि सोनू चंदवानी इंदौर छोड़कर जयपुर में ही बस गए हैं.