DRDO ने तैयार की लेजर गाइडेड एंटी टैंक ATGM मिसाइल Video में देखें इसकी मारक क्षमता की ताकत

देश की तरफ उठने वाली बुरी नजरें और भारत में अशांति फैलाने वाले लोगों के मंसूबों को नाकामयाब बनाने के लिए डीआरडीओ पिछले कई वर्षों से कड़ी मेहनत कर रहा है. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने भारतीय सेना को मजबूत बनाने के लिए कई बेहतरीन हथियार दिए हैं. अब इसी कड़ी में शामिल हो गई है लेजर गाइडेड एंटी टैंक मिसाइल.

DRDO ने तैयार की लेजर गाइडेड एंटी टैंक ATGM मिसाइल Video में देखें इसकी मारक क्षमता की ताकत
नई दिल्ली: भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी डीआरडीओ (DRDO) ने गुरुवार को लेजर गाइडेड एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया. ताइवान चीन के बीच बढ़ते तनाव के दौरान भारत ने यह बड़ी उपलब्धि हांसिल की है. भारत की इस सफलता पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और भारतीय सेना को बधाई दी है. देश की तरफ उठने वाली बुरी नजरें और भारत में अशांति फैलाने वाले लोगों के मंसूबों को नाकामयाब बनाने के लिए डीआरडीओ पिछले कई वर्षों से कड़ी मेहनत कर रहा है. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने भारतीय सेना को मजबूत बनाने के लिए कई बेहतरीन हथियार दिए हैं. अब इसी कड़ी में शामिल हो गई है लेजर गाइडेड एंटी टैंक मिसाइल. #WATCH | DRDO successfully test fires Laser-Guided ATGMs pic.twitter.com/pVnmg0SYO6 — ANI (@ANI) August 4, 2022 डीआरडीओ ने भारतीय सेना के साथ गुरुवार को अहमदनगर में युद्धक टैंक अर्जुन से केके रेंज में आर्मर्ड कोर सेंटर एंट स्कूल के सहयोग से सफल परीक्षण किया. लेजर गाइडेड एंटी टैंक मिसाइल ने एक से अधिक टॉर्गेट को सटीकता के साथ निशाना बनाया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Arjun Tank, DRDO, Rajnath SinghFIRST PUBLISHED : August 04, 2022, 22:10 IST