आज के ही दिन 87000 लोगों की हो गई थी मौत लाखों हो गए थे बेघर तो हजारों लापता
आज के ही दिन 87000 लोगों की हो गई थी मौत लाखों हो गए थे बेघर तो हजारों लापता
12th May in History: पिछले 100 बरस के इतिहास की तमाम घटनाओं को बौना कर देने वाली कोरोना महामारी की बात करें तो साल 2020 में 12 मई के दिन देश में इसके संक्रमितों का आंकड़ा 74 हजार के पार चला गया. हालाांकि, इस दौरान 24 हजार लोग बीमारी को मात देने में कामयाब रहे, जबकि 2300 लोग जिंदगी की जंग हार गए.
नई दिल्ली. इतिहास में मई महीने के 12वें दिन के नाम पर बहुत सी घटनाएं दर्ज हैं. साल 2008 में 12 मई को बस दो पल के लिए धरती ने करवट बदली और चीन में 87 हजार लोग मौत की आगोश में समा गए. इतिहास के सबसे ताकतवर भूकंपों में शुमार इस प्राकृतिक आपदा में हजारों लोग लापता हुए और लाखों बेघर हो गए. संपत्ति की भी भारी नुकसान हुई, जिसकी भरपाई करने में लोगों को सालों का वक्त लग गया. भूकंप से करीब चार लाख लोग घायल हुए थे.
पिछले 100 बरस के इतिहास की तमाम घटनाओं को बौना कर देने वाली कोरोना महामारी की बात करें तो साल 2020 में 12 मई के दिन देश में इसके संक्रमितों का आंकड़ा 74 हजार के पार चला गया. हालाांकि, इस दौरान 24 हजार लोग बीमारी को मात देने में कामयाब रहे, जबकि 2300 लोग जिंदगी की जंग हार गए. कोरोना वायरस के मद्देनजर लड़खड़ाती अर्थवयवस्था को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुल 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया.
देश दुनिया के इतिहास में 12 मई की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है :- 1459 : राव जोधा ने जोधपुर की स्थापना की.1666 : पुरंदर की संधि के तहत छत्रपति शिवाजी महाराज औरंगजेब से मिलने आगरा पहुंचे.1784 : पेरिस समझौता प्रभावी हुआ.1847 : विलियम क्लेटन ने ओडोमीटर का आविष्कार किया.1915 : क्रांतिकारी रासबिहारी बोस ने जापानी नौका सानुकी मारू पर सवार होकर भारत छोड़ा.1965 : इजरायल और पश्चिम जर्मनी ने राजनयिक संबंध शुरु करने के लिए पत्रों का आदान प्रदान किया.1993 : हिन्दी के जाने माने कवि शमशेर बहादुर सिंह का निधन.2002 : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिम्मी कार्टर फिदेल कास्त्रो के साथ बातचीत करने के लिए पांच दिन की यात्रा पर क्यूबा पहुंचे. कास्त्रो की 1959 क्रांति के बाद से क्यूबा की यात्रा करने वाले कार्टर अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बने.2008 : चीन के सिचुआन प्रांत में भूकंप से 87 हजार से अधिक लोगों की मौत. भूकंप के कारण 3,74,643 लोग घायल हुए.2008 : जजों की बहाली के मामले पर कोई सहमति न बन पाने के कारण पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ ने साझा सरकार से हटने का फैसला किया.2010 : लीबिया में त्रिपोली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट अफ्रीकिया एयरवेज का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 104 लोगों में से 103 लोगों की मौत.2015 : नेपाल में भूकंप से 218 लोगों की मौत और 3500 से अधिक घायल.2020 : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 74 हजार के पार. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर देश की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए कुल 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की.
Tags: International news, National NewsFIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 10:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed