महाराष्ट्र में शिंदे और उद्धव की शिवसेना में कौन किस पर भारी देखें एग्जिट पोल
महाराष्ट्र में शिंदे और उद्धव की शिवसेना में कौन किस पर भारी देखें एग्जिट पोल
Maharashtra Exit Poll 2024: मराठी टेलीविजन चैनल लोकशाही के एग्जिट पोल में लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन की बड़ी हार व विपक्षी महा विकास अघाड़ी-इंडिया ब्लॉक की भारी जीत का अनुमान लगाया गया है.
मराठी टेलीविजन चैनल लोकशाही के एग्जिट पोल में लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन की बड़ी हार व विपक्षी महा विकास अघाड़ी-इंडिया ब्लॉक की भारी जीत का अनुमान लगाया गया है. चैनल ने अपने एग्जिट पोल में राज्य के 48 लोकसभा क्षेत्रों में शिवसेना-भाजपा-एनसीपी के महायुति गठबंधन को 21 सीटें और कांग्रेस-शिवसेना (यूबीटी)-एनसीपी (शरद पवार) के महा विकास अघाड़ी-इंडिया ब्लॉक को 26 सीटें दी हैं. एक सीट निर्दलीय के खाते में जाते हुए दिखाया गया है.
बड़े विजेताओं में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे शिवसेना के श्रीकांत ई. शिंदे (कल्याण), एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे (रायगढ़) और डिप्टी सीएम अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा अजीत पवार (बारामती), एसएस-यूबीटी के विनायक राउत (रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग), अरविंद सावंत (मुंबई दक्षिण), कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ (मुंबई उत्तर मध्य), बलवंत वानखड़े (अमरावती) और प्रतिभा धनोरकर (चंद्रपुर), एनसीपी (एसपी) के शशिकांत शिंदे (सतारा), भाजपा के नितिन गडकरी (नागपुर) और पंकजा मुंडे (बीड) शामिल हैं.
हारने वाले जिन बड़े नेताओं की भविष्यवाणी की गई है, उनमें एनसीपी (एसपी) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले (बारामती), भाजपा के छत्रपति उदयनराजे भोसले (सतारा), नारायण राणे (रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग), नवनीत कौर-राणा (अमरावती), सुधीर मुनगंटीवार (चंद्रपुर), वीबीए के प्रकाश अंबेडकर (अकोला) शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने लगाई जीत की हैट्रिक, एग्जिट पोल में NDA ने ‘इंडिया’ बलॉक को दिया धोबी पछाड़, जानें किस राज्य में किसे मिली बढ़त
क्षेत्रवार एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ गठबंधन को बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है.
मुंबई में 6 सीटें: महायुति की शिवसेना (मुंबई दक्षिण मध्य), भाजपा (मुंबई उत्तर), एमवीए की एसएस-यूबीटी (मुंबई दक्षिण, मुंबई उत्तर पश्चिम और मुंबई उत्तर पूर्व), और कांग्रेस (मुंबई उत्तर पश्चिम) को जीतते दिखाया गया है.
कोंकण क्षेत्र में 6 सीटें: महायुति की शिवसेना (कल्याण और ठाणे), भाजपा (भिवंडी और पालघर), एनसीपी (रायगढ़), एमवीए की एसएस-यूबीटी (रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग) और कांग्रेस-एनसीपी (एसपी) के खाते में शून्य सीट बताया गया है.
उत्तर महाराष्ट्र में 6 सीटें: महायुति की भाजपा (रावर, जलगांव और धुले), एमवीए की कांग्रेस (नंदुरबार), एसएस-यूबीटी (नासिक), और एनसीपी-एसपी (डिंडोरी) शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Chanakya Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव में किसे मिलेगा बहुमत, चाणक्य ने बताए नतीजे
विदर्भ में 10 सीटें: महायुति की भाजपा (नागपुर, वर्धा और अकोला), शिवसेना (रामटेक, बुलढाणा), एमवीए की कांग्रेस (भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली, चंद्रपुर, अमरावती), और एसएस-यूबीटी (यवतमाल-वाशिम) को जीतते बताया गया है.
मराठवाड़ा में 8 सीटें: महायुति की भाजपा (बीड, लातूर), एमवीए की कांग्रेस (जालना, नांदेड़), एसएस-यूबीटी (औरंगाबाद, हिंगोली, उस्मानाबाद, परभणी) के खाते में जा रही हैं.
पश्चिमी महाराष्ट्र की 12 सीटें: महायुति की शिवसेना (मावल), भाजपा (पुणे, अहमदनगर), एनसीपी (बारामती), एमवीए की कांग्रेस (सोलापुर, कोल्हापुर), एसएस-यूबीटी (शिरडी, हातकणंगले), एनसीपी-एसपी (सतारा, शिरुर, माधा) और निर्दलीय (सांगली) को जीतते बताया गया है.
Tags: BJP, Congress, Exit poll, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 21:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed