ICG में शामिल होंगे 22 फास्ट पेट्रोल वेसेल तेजी से चल रहा निर्माण

“वयं रक्षामह” (हम रक्षा करते हैं) के आदर्श वाक्य के साथ कोस्ट गार्ड भारतीय समुद्री सीमा की रक्षा में जुटी है. रक्षा का मतलब सिर्फ तटीय सुरक्षा नहीं बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा भी है. 26/11 के बाद से भारतीय तटीय सुरक्षा चाक चौबंद करने के लिए कई कदम उठाए गए. जिसमें सबसे जरूरी था अपनी ताकत को स्वदेशी तरीके से बढ़ना

ICG में शामिल होंगे 22 फास्ट पेट्रोल वेसेल तेजी से चल रहा निर्माण