अग्निवेश भले साथ न हों पर उनकी सोच जिंदा रहेगी पिता अनिल अग्रवाल ने दोहराया बेटे का खास वादा स्मृति और जिम्मेदारी का संकल्प
अग्निवेश भले साथ न हों पर उनकी सोच जिंदा रहेगी पिता अनिल अग्रवाल ने दोहराया बेटे का खास वादा स्मृति और जिम्मेदारी का संकल्प
Vedanta chairman Anil Agarwal son Agnivesh Agarwa death: अग्निवेश अग्रवाल का जाना अनिल अग्रवाल और उनके परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. एक पिता ने अपना बेटा खोया है, लेकिन उस बेटे के साथ साझा किया गया संकल्प आज भी जीवित है. निजी दुख की इस घड़ी में भी समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराकर वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने यह संकेत दिया है कि पुत्र अग्निवेश भले शरीर से अब साथ न हों, लेकिन उनकी सोच, उनके सपने और उसका उद्देश्य आगे भी जिंदा रहेगा.