39000 फुट की ऊंचाई पर था विमान अचानक पैसेंजर की सांसें हो गईं तेज फिर

IndiGo Flight News: इंडिगो की फ्लाइट जब जमीन से 39,000 फुट की ऊंचाई पर थी तो अचानक से एक पैसेंजर की तबीयत बिगड़ गई. आर्मी के एक डॉक्‍टर ने उस पैसेंजर की जान बचाई और बाद में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई.

39000 फुट की ऊंचाई पर था विमान अचानक पैसेंजर की सांसें हो गईं तेज फिर
मुंबई. इंडिगो की पुणे-चंडीगढ़ फ्लाइट जब 39,000 फुट की ऊंचाई पर थी तो एक घटना से विमान के क्रू मेंबर की हालत खराब हो गई. विमान में सवार अन्‍य यात्रियों के माथे पर भी परेशानी की लकीरें उभर आईं. मिड एयर इंडिगो फ्लाइट में एक पैसेंजर की तबीयत अचानक से बिगड़ गई. वह तेज-तेज सांसें लेने के साथ ही हांफने लगा. खुशकिस्‍मती से उसी विमान से आर्मी में पोस्‍टेड एक डॉक्‍टर भी सवार थे. आर्मी डॉक्‍टर ने देवदूत बनकर उस यात्री को होश में लाया और काफी हद ते उसे सामान्‍य किया. सेना के डॉक्‍टर ने विमान के क्रू मेंबर से विमान की मुंबई में इमर्जेंसी लैंडिंग कराने का भी अनुरोध किया था. जानाकरी के अनुसार, सेना के एक डॉक्‍टर ने पुणे-चंडीगढ़ उड़ान में सवार गंभीर रूप से बीमार 27 वर्षीय एक व्यक्ति को होश में लाकर उसकी जान बचाई. सेना के डॉक्‍टर ने बीमार व्यक्ति को आपातकालीन दवाएं देने के साथ ही मुंबई में विमान को आपात स्थिति में उतारने का भी अनुरोध भी किया. आर्मी की पश्चिमी कमान अस्पताल, चंडीमंदिर (हरियाणा) के मेडिकल ऑफिसर मेजर सिमरत राजदीप सिंह ने बताया कि सोमवार को जब वह इंडिगो की एक उड़ान से पुणे से चंडीगढ़ जा रहे थे, तो गोवा से विमान में सवार हुए एक सहयात्री को 39,000 फुट की ऊंचाई पर हवा में सांस लेने में दिक्कत होने लगी. दिल्ली से बनारस जा रही थी इंडिगो की फ्लाइट, अचानक आई बम की खबर से मचा हड़कंप, इमरजेंसी विंडो कूदे लोग पैसेंजर को थी किडनी की समस्‍या मेजर सिमरत राजदीप सिंह ने मंगलवार को बताया, ‘मैंने बेलगाम के रहने वाले मरीज के पिछले मेडिकल इतिहास के बारे में उसके भाई से पूछा, जो उसके साथ यात्रा कर रहा था. मेडिकल रिपोर्ट से पता चला कि मरीज का किडनी छोटा है और वह ठीक से काम नहीं करता है.’आर्मी के डॉक्‍टर ने बताया कि वह हाई बीपी और हार्ट की समस्या से भी पीड़ित था. वह तेजी से सांस ले रहा था और वह धीरे-धीरे हांफने भी लगा. उन्होंने आगे बताया कि क्रू मेंबरल के पास उनके मेडिकल इमरजेंसी किट में अधिकांश आवश्यक उपकरण और दवाएं उपलब्ध थीं. मेजर सिंह ने बताया कि उन्होंने मरीज को आवश्यक आपातकालीन दवाएं दीं और उसे एक घंटे तक लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा. मुंबई में इंडिगो विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग मेजर सिंह ने कैप्टन से विमान की ऊंचाई कम करने और निकटतम स्थान पर आपात स्थिति में विमान उतारने का अनुरोध किया, क्योंकि चंडीगढ़ अभी दो घंटे की दूरी पर था. उन्होंने बताया कि चूंकि मुंबई सबसे नजदीकी हवाई अड्डा था, इसलिए विमान को यहां आपात स्थिति में उतारना पड़ा. इस बीच विमान के उतरते ही मरीज को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ली गई थी. मरीज को बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) द्वारा संचालित आरएन कूपर अस्पताल ले जाया गया. भारतीय सेना की पश्चिमी कमान ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी थी. सेना की पश्चिमी कमान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘गोवा से चंडीगढ़ जा रही इंडिगो की उड़ान E724 में सवार पश्चिमी कमान अस्पताल चंडीमंदिर के मेजर सिमरत राजदीप सिंह ने गंभीर रूप से बीमार 27 वर्षीय एक मरीज की जान बचाई.’ उस व्यक्ति का आपातकालीन डायलिसिस किया गया और अब वह बेहतर महसूस कर रहा है. Tags: Indigo Airlines, Mumbai airportFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 22:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed