गुजरात चुनाव-2022: AAP के मिशन ने पकड़ी रफ्तार 22 उम्मीदवारों की 8वीं लिस्ट जारी की
गुजरात चुनाव-2022: AAP के मिशन ने पकड़ी रफ्तार 22 उम्मीदवारों की 8वीं लिस्ट जारी की
आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुजरात में अपने चुनावी अभियान को फिर एक बार नई रफ्तार देते हुए 22 उम्मीदवारों की आठवीं लिस्ट को जारी कर दिया. अब तक आम आदमी पार्टी 108 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है.
हाइलाइट्सगुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कभी भी किया जा सकता है.इस बार आम आदमी पार्टी ने गुजरात में जमकर प्रचार करना शुरू कर दिया है. AAP अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा भी चुनाव से पहले ही करने वाली है.
गांधीनगर. आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुजरात में अपने चुनावी अभियान को फिर एक बार नई रफ्तार देते हुए 22 उम्मीदवारों की आठवीं लिस्ट को जारी कर दिया. अब तक आम आदमी पार्टी 108 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. गुजरात में विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में होने हैं और उनकी तारीख का ऐलान कभी भी किया जा सकता है. इस बार आम आदमी पार्टी ने गुजरात में जमकर प्रचार करना शुरू कर दिया है. आम आदमी पार्टी अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा भी चुनाव से पहले ही करने वाली है.
गुजरात में सीएम उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए आम आदमी पार्टी जनता की राय ले रही है. जनता की राय को जानने के बाद आम आदमी पार्टी अपने मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा करेगी. पार्टी का दावा है कि जिस दिन मुख्यमंत्री का चेहरा सामने आएगा, उसके बाद से उनका प्रचार अभियान दोगुना जोर से होगा. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सूरत में कहा था कि बीजेपी ने लोगों से नहीं पूछा कि वे किसे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. लेकिन हम लोगों से पूछकर ही फैसला लेते हैं.
गुजरात विधानसभा चुनाव को अरविंद केजरीवाल ने कैसे AAP Vs BJP में बदला?
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम गुजरात के लोगों से पूछ रहे हैं कि आप किसे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. हम 4 तारीख को बताएंगे कि गुजरात की जनता किसे मुख्यमंत्री बनाना चाहती है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि गुजरात में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. गुजरात में सीएम उम्मीदवार के नाम के लिए आम आदमी पार्टी ने एक सर्वे शुरू किया है. इसके लिए एक फोन नंबर और एक ईमेल जारी किया गया है. लोगों से इन पर अपनी राय भेजने को कहा गया है. जबकि आप पार्टी के नेता गोपाल इटालिया ने कहा कि गुजरात की जनता को महंगाई, बेरोजगारी इन सभी को झेलना पड़ रहा है. गुजरात की जनता तय करेगी कि गांधीनगर किसे ले जाया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: AAP, AAP CM Face, Gujarat assembly elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 13:09 IST