बस में बैठकर आया बंदर: अस्पताल में जमकर मचाया हुड़दंग मरीज की छाती पर चढ़ा सांसत में आई जान
बस में बैठकर आया बंदर: अस्पताल में जमकर मचाया हुड़दंग मरीज की छाती पर चढ़ा सांसत में आई जान
Monkeys Terror in Karauli: करौली में एक बंदर ने इतना आतंक मचा दिया है कि लोग उससे खौफ खाने लग गए हैं. इस बंदर ने सोमवार को सुबह अस्पताल में हंगामा करना शुरू किया था और उसे रात तक जारी रखा. यह बंदर बीते चार दिन में करीब 2 दर्जन लोगों को घायल कर चुका है.
हाइलाइट्सकरौली के अस्पताल में बंदर का हंगामामासलपुर से बस में बैठकर आया बताया जा रहा हैबंदर ने बीते चार दिनों से गुलाब बाग में डेरा जमा रखा है
करौली. करौली जिला मुख्यालय पर बंदरों का आतंक (Terror of monkeys) रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को सुबह से लेकर देर रात एक बंदर हॉस्पिटल में डेरा जमाए बैठा रहा. इस बंदर ने अस्पताल में जमकर उत्पात (Ruckus) मचाया. बंदर ने कई रोगियों को घायल कर दिया. कई जगह तोड़फोड़ मचा दी. इससे रोगी और उनके परिजनों समेत चिकित्साकर्मी खौफ में आ गए. यह बंदर सुबह ही इमरजेंसी डॉक्टर कक्ष में जाकर बैठ गया था. उसके बाद वह देर रात तक अस्पताल में डटा रहा. यह बंदर बीते चार दिनों में करीब दो दर्जन लोगों को काट चुका है.
जानकारी के अनुसार बंदर को जब रोगी और डॉक्टर ने भगाने का प्रयास किया तो उसने डॉक्टर मनोज मीणा के जेब में रखे इयरपोड निकाल लिए और उन्हें तोड़ दिया. इसके बाद स्ट्रेचर पर लेटे एक गंभीर घायल रोगी के छाती पर चढ़ गया. रोगी के परिजनों ने जब बंदर को भगाने का प्रयास किया तो उसने पूरे हॉस्पिटल में हंगामा मचा दिया. बंदर ने एक रोगी के पिता को भी घायल घायल कर दिया. बाद में लोगों ने जैसे तैसे करके बंदर को हॉस्पिटल से बाहर भगाया. तब जाकर रोगी और चिकित्साकर्मियों ने राहत की सांस ली.
बंदर पिछले 4 दिन से गुलाब बाग क्षेत्र में डेरा जमाए हुए बैठा है
इस बीच घटना की जानकारी जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह को दी गई. जिला कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को बंदर पकड़वाने के निर्देश दिए. यह बंदर पिछले 4 दिन से गुलाब बाग क्षेत्र में डेरा जमाए हुए बैठा है. यह अब तक करीब 2 दर्जन से अधिक लोगों को काटकर घायल कर चुका है. बताया जा रहा है कि ये बंदर मासलपुर से बस में बैठकर करौली आया था. इसी प्रकार करौली के ढोली खार मोहल्ले में बंदरों ने एक 2 वर्षीय बालक को धक्का देकर छत से गिरा दिया. गंभीर घायल अर्श पुत्र शहजाद को उपचार के लिए करौली के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहां उसका उपचार जारी है.
कई नए और पुराने हॉस्पिटल में बंदरों का आतंक है
करौली हॉस्पिटल के पीएमओ डॉक्टर दिनेश गुप्ता का कहना है कि कई नए और पुराने हॉस्पिटल में बंदरों का आतंक है. इसको लेकर कई बार नगर परिषद आयुक्त को पत्र लिखा गया है. लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई. कलेक्टर अंकित कुमार सिंह का कहना है कि सूचना मिलते ही नगर परिषद आयुक्त को बंदर पकड़वाने के निर्देश दे दिए हैं. नगर परिषद द्वारा बंदर और बेसहारा गायों पकड़ने का ठेका दिया हुआ है. ठेकेदार द्वारा बंदर और गाय पकड़ने के कार्य की भी जांच की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Karauli news, Monkeys problem, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 12:57 IST