PAK पर डिप्लोमैटिक स्ट्राइक! UNSC के 13 देशों के सामने खुला मुनीर का चिट्ठा!
Operation Sindoor Latest News: नई दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्रालय ने ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान के मसले पर 13 देशों के राजदूतों को जानकारी दी. इस दौरान विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि भारत की प्रतिक्रिया लक्षित और नपी-तुली थी.
