20 साल बाद क्यों फटा अंडमान का ज्वालामुखी 150KM दूर तक फैला तबाही वाला मंजर
Andaman Volcano Erupts: अंडमान के बाराटांग में 20 साल बाद भारत का इकलौता मिट्टी का ज्वालामुखी फट पड़ा. धमाके से 1000 वर्गमीटर क्षेत्र में कीचड़ फैल गया. इस घटना ने वैज्ञानिक को चौंका दिया है. पर्यटकों की आवाजाही रोकी गई.
