210 की रफ्तार से आया काल तबाह हो गईं 15000 जिंदगियां इतिहास का डेंजर तूफान

Bay OF Bengal Cylone in Bangladesh: बंगाल की खाड़ी में अक्सर तूफान उठते रहते हैं. लेकिन, 1995 की तूफान को कोई भी भूलना नहीं चाहेगा. 15 दिसंबर को बांग्लादेश (तब पूर्वी पाकिस्तान) के तट पर आए इस तूफान ने 15 हजार लोगों की जान ले ली थी. आज हम इतिहास के पन्नों में दर्ज आज के दिन हुए घटना को याद कर रहे हैं.

210 की रफ्तार से आया काल तबाह हो गईं 15000 जिंदगियां इतिहास का डेंजर तूफान