यू-ट्यूबर पिटता रहा पुलिस खड़ी देखती रहीक्या गौरक्षक भारत के कानून के ऊपर हैं

एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां गौ रक्षक दल के सदस्यों ने यूट्यूबर आर्यनदेव निखरा को पुलिस के सामने बेल्ट से पीटा. पुलिसवालों ने खड़े होकर यह तमाशा देखा, लेकिन कोई हस्तक्षेप नहीं किया. गौरक्षक दल का आरोप था कि यूट्यूबर ने गौ माता और हिंदू धर्म के खिलाफ वीडियो डाले थे. सवाल ये है कि क्या गौरक्षकों को कानून से ऊपर होने का लाइसेंस मिल गया है?

यू-ट्यूबर पिटता रहा पुलिस खड़ी देखती रहीक्या गौरक्षक भारत के कानून के ऊपर हैं