सेना का खाता है! ‘अफसर’ ने ट्यूटर से कहा- 12000 भेज रहा हूं लौटाने पड़े 96000
सेना का खाता है! ‘अफसर’ ने ट्यूटर से कहा- 12000 भेज रहा हूं लौटाने पड़े 96000
Bangalore News Today: बेंगलुरु की महिला टीचर ऑनलाइन कोचिंग देती हैं. उनके साथ एक व्यक्ति ने सेना का अधिकारी बनकर ठगी की. महिला से कहा गया कि उनके बैंक में पैसा सेना के अकाउंट से ट्रांसफर किया जा रहा है. 24 साल की यह टीचर बुरी तरह से युवक के जाल में फंस गई और 96 हजार रुपये का चूना लगा बैठी.