थाईलैंड में लूथरा ब्रदर्स से वकीलों ने की मुलाकात जल्द भारत आएंगे गुनाहगार
थाईलैंड में लूथरा ब्रदर्स से वकीलों ने की मुलाकात जल्द भारत आएंगे गुनाहगार
Luthra Brother Update: सोमवार को भारत से गई लीगल टीम ने दोनों से करीब 30 मिनट तक लूथरा ब्रदर्स से मुलाकात की, जहां ब्रदर्स हिरासत में हैं. अब प्रत्यर्पण या डिपोर्टेशन की कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई है. भारतीय अधिकारी जल्द बैंकॉक पहुंच रहे हैं. क्लब में इलेक्ट्रॉनिक फायरक्रैकर की चिंगारी से लगी आग में 25 लोगों की मौत हुई थी. लूथरा ब्रदर्स पर लापरवाही और सेफ्टी नियम तोड़ने के गंभीर आरोप हैं.