फिर छाए खान सर! यूपीएससी बीपीएससी रेलव समेत इन सभी क्लासेस के लिए 50 परसेंट डिस्काउंट नये साल का ऑफर
खान सर की क्लासेस ज्वॉइन करना चाहते हैं तो नये साल पर मिल रहे बहुत से ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. यूपीएससी, बीपीएससी, रेलवे या दूसरे स्टेट लेवल के एग्जाम, सभी के लिए 50 परसेंट तक छूट फीस में दी जा रही है. पहले ही खान सर की क्लासेस की फीस कम होती है, उसमें इस डिस्काउंट के बाद आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को खासी मदद मिल जाएगी.