कौन था अब्दुल मर्चेंट जो अब जेल में ही मर गया गुलशन कुमार की हत्या में क्या था रोल
Gulshan Kumar Murder Accuse Died: टी-सीरीज म्यूजिक कंपनी के मालिक गुलशन कुमार की मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित जीतेश्वर महादेव मंदिर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में अब्दुल मर्चेंट शामिल था, जिसकी अब जेल में हार्ट अटैक से मौत हो गई.