JEE Main में इस लड़के ने मचा दिया गदर 3 महीने में बन गया ऑल इंडिया टॉपर
JEE Main में इस लड़के ने मचा दिया गदर 3 महीने में बन गया ऑल इंडिया टॉपर
JEE Mains 2024 Topper : जेईई मेन 2024 के सेशन-2 में 56 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है। लेकिन एक टॉपर के स्कोर से लोगों को जबर्दस्त झटका लगा है। तेलंगाना के केसम चन्ना बसावा रेड्डी ने जेईई के सेशन-1 में सिर्फ 7 पर्सेटाइल स्कोर किया था। सेशन-2 में उनका स्कोर 100 पर्सेंटाइल है। अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर गदर कटा हुआ है।
JEE Mains 2024 Topper : जेईई मेन 2024 के सेशन-2 का रिजल्ट शुक्रवार 25 अप्रैल को देर रात जारी हुआ. इसके बाद इसके बाद से हर तरफ जेईई मेन टॉपर्स और जेईई एडवांस्ड के लिए कटऑफ जैसे टॉपिक चर्चा का विषय बने हुए हैं. लेकिन एक्स और रेडिट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जेईई मेन के एक टॉपर को लेकर अलग ही कदर कटा है. यह टॉपर हैं 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले तेलंगाना के केसम चन्ना बसावा रेड्डी.
केसम चन्ना बसावा रेड्डी ने जेईई मेन 2024 के जनवरी सेशन (सेशन-1) में सिर्फ 7 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया था. लेकिन सेशन-2 में उन्होंने इतना तगड़ा
इम्प्रूवमेंट किया है कि लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है. रेड्डी ने अपने दूसरे अटेम्प्ट में ही परफेक्ट 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल करके सबको चौंका दिया है.
केसम चन्ना बसावा रेड्डी का स्कोर
केसम चन्ना बसावा रेड्डी ने जेईई मेन के जनवरी सेशन में किसी भी सब्जेक्ट में अच्छा स्कोर नहीं किया था. उनका सबसे हाईएस्ट 31.95 पर्सेटाइल स्कोर फिजिक्स में था. इसके बाद मैथमेटिक्स में 11.59 पर्सेंटाइल, केमिस्ट्री में 9.93 पर्सेटाइल था. रेड्डी का ओवरऑल सिर्फ 7 पर्सेंटाइल स्कोर था.
लेकिन सिर्फ चार महीने में उन्होंने सभी सब्जेक्ट में परफेक्ट 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल करके सबको चौंका दिया है.
इतने तगड़े इम्प्रूवमेंट पर क्या कह रहे सोशल मीडिया यूजर
केसम चन्ना बसावा रेड्डी के इतने जबर्दस्त इम्प्रूवमेंट पर सोशल मीडिया दो धड़े में बंटा हुआ है. कुछ लोग उनकी मेहनत को सराह रहे हैं. वहीं कुछ लोग उन्हें फ्रॉड करने वाला तक बताने से नहीं हिचक रहे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने लिखा- हार्ड वर्क की आवाज तेज होती है. शायद वह अपने पहले अटेम्प्ट में फोकस नहीं कर सके थे. एक अन्य यूजर ने भी उनके इम्प्रूवमेंट की तुलना 10 अंक से सीधे 300 अंक हासिल करने से की है. लिखा है कि रेड्डी ने इतना इम्प्रूव करके शॉक कर दिया है.
https://twitter.com/tejuuuop/status/1783087978988150939
दूसरी ओर रेड्डी पर चीटिंग करके स्कोर बढ़ाने के आरोप लगाने वाले भी हैं. एक्स पर Tejuuu नाम के एक यूजर ने लिखा कि उसने सेशन-2 में उनके बगल में बैठकर परीक्षा दिया था. रेड्डी ने सभी 75 आंसर उसकी आंसर शीट से कॉपी किया था. यूजर ने लिखा है कि उसके पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि जिस व्यक्ति ने #JEEMains2024 के दौरान सभी 75 प्रश्नों की नकल की, उसका स्कोर पिछले सेशन में आश्चर्यजनक रूप से सिर्फ 7 पर्सेंटाइल था.
ये भी पढ़ें
JEE Main कटऑफ 5 साल में सबसे ज्यादा, कितने स्कोर पर जेईई एडवांस्ड दे सकते हैं SC, ST, OBC, जनरल कैंडिडेट्स?
JEE Mains Result 2024 Topper : किसान का बेटा बना जेईई मेन टॉपर, देखें टॉप-10 टॉपर्स की लिस्ट
.
Tags: Education news, Jee main result, Social Media ViralFIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 09:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed