लद्दाख का आसमान रात में अचानक खून जैसा लाल क्यों हो गया 1700 KM/सेकंड रफ्तार वाले तूफान से भारत को कितना खतरा
लद्दाख का आसमान रात में अचानक खून जैसा लाल क्यों हो गया 1700 KM/सेकंड रफ्तार वाले तूफान से भारत को कितना खतरा
Ladakh Red Aurora Lights: 19 जनवरी 2026 की रात लद्दाख के हानले में जो कुछ हुआ, उसने स्थानीय निवासियों को डरा दिया. बर्फीले रेगिस्तान का शांत आसमान अचानक खून जैसा लाल हो उठा. लोग इसे कुदरत का करिश्मा मान रहे थे लेकिन यह अंतरिक्ष से आई एक बड़ी चेतावनी थी. पिछले 20 सालों में पृथ्वी ने अब तक का सबसे शक्तिशाली सोलर रेडिएशन स्टॉर्म महसूस किया है. सूरज की सतह पर हुए एक जबरदस्त विस्फोट ने अरबों टन चार्ज्ड पार्टिकल्स अंतरिक्ष में फेंक दिए थे. यह पार्टिकल्स 1700 किलोमीटर प्रति सेकंड की तूफानी रफ्तार से पृथ्वी की ओर बढ़े. जब यह हमारी मैग्नेटिक फील्ड से टकराए तो लद्दाख जैसे कम ऊंचाई वाले इलाकों में भी लाल ऑरोरा दिखाई देने लगे. आइए, जानते हैं कि ऐसे सौर तूफानों से भारत को कितना खतरा है.