एनआईए ने भाकपा माओवादी के कुख्यात नक्सली राजेश गुप्ता को रोहतास से किया गिरफ्तार

Naxalite activities: एनआईए के मुताबिक, नक्सली राजेश गुप्ता बिहार के रोहतास जिले के समहुता गांव का है रहने वाला है. वह बिहार और उत्तर प्रदेश के सोन-गंगा बिंध इलाके में नक्सली संगठन को फिर से एक्टिव करने की कोशिश में लगा था. गिरफ्तारी से पहले राजेश गुप्ता नक्सली संगठन से लोगों को जोड़ने की कोशिश में लगा हुआ था.

एनआईए ने भाकपा माओवादी के कुख्यात नक्सली राजेश गुप्ता को रोहतास से किया गिरफ्तार
हाइलाइट्सएनआईए ने गुप्त सूचना पर रोहतास पुलिस व एसएसबी के सहयोग जलपात्र पहाड़ के पास घेराबंदी की. खुद को घिरा पाकर जब नक्सली राजेश गुप्ता ने पहाड़ पर भागने की कोशिश की तो पुलिस ने धर दबोचा. नई दिल्ली. काफी अर्से से फरार सीपीआई (माओवादी ) नक्सली राजेश गुप्ता को एनआईए ने दबोच लिया है. यह गिरफ्तारी रोहतास में हुई है. एनआईए की टीम ने एक गुप्त सूचना के बाद रोहतास पुलिस व एसएसबी के सहयोग जलपात्र पहाड़ के पास घेराबंदी की. खुद को घिरा पाकर जब कुख्यात नक्सली राजेश गुप्ता ने पहाड़ पर भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उसे धर दबोचा. एनआईए के मुताबिक, नक्सली राजेश गुप्ता बिहार के रोहतास जिले के समहुता गांव का है रहने वाला है. वह बिहार और उत्तर प्रदेश के सोन-गंगा बिंध इलाके में नक्सली संगठन को फिर से एक्टिव करने की कोशिश में लगा था. गिरफ्तारी से पहले राजेश गुप्ता नक्सली संगठन से लोगों को जोड़ने की कोशिश में लगा हुआ था. एनआईए का कहना है कि राजेश गुप्ता नक्सली संगठन के सेंट्रल कमिटी के सक्रिय सदस्य विजय कुमार आर्या के बेहद करीब रहा है. विजय आर्या को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. विजय आर्या भी बिहार और यूपी के इलाके में सीपीआई (माओवादी) के नक्सली संगठन को तैयार करने की कोशिश में जुटा हुआ था. एनआईए के मुताबिक, गिरफ्तार किया गया कुख्यात नक्सली राजेश कुमार गुप्ता के पिता का नाम नाग शाह. वे रोहतास जिले के समहुता गांव के रहनेवाले हैं. एनआईए ने बताया कि शुरू में इस साल के 12 अप्रैल को रोहतास के नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था. बाद में एनआईए ने जांच अपने हाथ में लेते हुए 26 अप्रैल को दोबारा केस दर्ज किया. बिहार और यूपी के सोन-गंगा बिंध इलाके में नक्सली संगठन तैयार करने की कोशिश कर रहे 3 अन्य मुलजिमों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Naxal Movement, NIAFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 22:04 IST