बगलिहार और सलाल डैम के गेट बंद चेनाब नदी में पानी घटा अखनूर में नजारा देखने पहुंचे लोग

बगलिहार और सलाल डैम के गेट बंद होने के बाद चेनाब नदी का जलस्तर धीरे- धीरे कम होता गया. जैसे- जैसे चेनाब में पानी का स्तर कम हुआ वैसे-वैसे दरिया से कई देवी-देवताओं की मूर्तियां बाहर नजर आने लगीं. स्थानीय लोगों ने प्रणाम कर इस नजारे को निहारा और शिवलिंग स्वरूप पत्थरों को अपने घर ले गए. कुछ देर बाद कई लोग इस बहते पानी में दिखी शिव की मूर्ति और त्रिशूल के दर्शन करने के लिए वहां पहुंचे.

बगलिहार और सलाल डैम के गेट बंद चेनाब नदी में पानी घटा अखनूर में नजारा देखने पहुंचे लोग