549 कॉलेज 24 लाख अभ्यर्थी MBBS में कैसे मिलेगा दाखिला समझिए सीटों का गणित

NEET UG 2024: नीट यूजी रिजल्ट 14 जून, 2024 को जारी होगा. इस साल करीब 24 लाख अभ्यर्थियों ने नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. इस साल नीट यूजी कटऑफ प्रतिशत बढ़ने की संभावना है. अगर आप भी 2024 में सरकारी या प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो समझिए एमबीबीएस व बीडीएस सीटों का पूरा गणित.

549 कॉलेज 24 लाख अभ्यर्थी MBBS में कैसे मिलेगा दाखिला समझिए सीटों का गणित
नई दिल्ली (NEET UG 2024). नीट यूजी परीक्षा 5 मई, 2024 को हुई थी. भारतीय मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में दाखिले के लिए नीट यूजी परीक्षा पास करना जरूरी है. मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी में टॉप स्कोर हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलता है. नीट यूजी रिजल्ट 14 जून, 2024 को जारी किया जाएगा. इसके लिए एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET-UG पर अपडेट्स चेक कर सकते हैं. नीट यूजी 2024 रिजल्ट जारी होने के साथ ही विभिन्न श्रेणियों के हिसाब से कटऑफ लिस्ट भी रिलीज की जाएगी (NEET UG 2024 Result). यह कटऑफ लिस्ट ऑल इंडिया लेवल और स्टेट लेवल के हिसाब से अलग-अलग भी रिलीज की जाएगी. अगर आपने इस साल नीट यूजी परीक्षा दी थी तो सीटों का पूरा मैट्रिक्स समझना बहुत जरूरी है. इससे आपको आइडिया लग जाएगा कि आपको इस साल सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलेगा या नहीं. 549 कॉलेज, 24 लाख अभ्यर्थी भारतीय युवाओं में मेडिकल एजुकेशन को लेकर काफी क्रेज है. हर साल लाखों युवा नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. इस साल 12वीं पास 24 लाख स्टूडेंट्स ने नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. 14 जून को रिजल्ट जारी होने के साथ ही इनका इंतजार भी खत्म हो जाएगा. बता दें कि भारत में कुल 549 मेडिकल कॉलेज हैं (Medical Colleges in India). इनमें से 272 सरकारी कॉलेज हैं. इनके अलावा कई एम्स, प्राइवेट व JIPMER भी हैं. यह भी पढ़ें- सैनिक स्कूल से पढ़ाई, CAPF, नेट के बाद पास की UPSC परीक्षा, अब बनेंगे IPS MBBS Seats in India: एमबीबीएस व बीडीएस की कुल सीटें कितनी हैं? नीट यूजी कटऑफ 2024 के आधार पर फैसला होगा कि स्टूडेंट को एमबीबीएस में एडमिशन मिलेगा या बीडीएस में. नीचे टेबल देखकर समझिए सीटों का पूरा गणित- MBBS Colleges in India: एमबीबीएस की सीटें और कॉलेज कॉलेज कैटेगरीसीटों की संख्याकॉलेज की संख्याप्राइवेट मेडिकल कॉलेज35,540260सरकारी मेडिकल कॉलेज41,388272नीट के जरिए कुल सीट76,928532JIPMER और एम्सJIPMER 200 AIIMS 1205JIPMER 2 AIIMS 15कुल78,333549 यह भी पढ़ें- सिर्फ 1 महीने में अंग्रेजी कैसे सीखें? कोचिंग जाने की भी नहीं है जरूरत BDS Colleges in India: बीडीएस की सीटें और कॉलेज कॉलेज कैटेगरीसीटों की संख्याकॉलेज की संख्याप्राइवेट मेडिकल कॉलेज23,260263सरकारी मेडिकल कॉलेज351350नीट के जरिए कुल सीट26,773313कुल78,333549 NEET UG 2024 Expected Cutoff: नीट यूजी 2024 कटऑफ कितनी जा सकती है? इस साल नीट यूजी कटऑफ बढ़ने की संभावना है. जानिए विभिन्न कैटेगरीज के लिए नीट यूजी 2024 कटऑफ कितनी जा सकती है- कैटेगरीकटऑफ पर्सेंटाइलजनरल50%जनरल (पीएच)45%एसटी/एससी/ओबीसी40%एसटी/एससी/ओबीसी (पीएच)40% नीट यूजी 2024 पेपर लीक का मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में है. कोर्ट ने नीट यूजी रिजल्ट 2024 पर स्टे लगाने से मना कर दिया है. नीट यूजी पेपर लीक मामले पर कोर्ट का फैसला जुलाई में आएगा. Tags: Government Medical College, Medical Education, NEET, State Medical CollegeFIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 18:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed