सिंघवी को बड़ा इनाम देने की तैयारी CM अरविंद केजरीवाल कर रहे प्लानिंग
सिंघवी को बड़ा इनाम देने की तैयारी CM अरविंद केजरीवाल कर रहे प्लानिंग
CM Arvind Kejriwal News: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने गिरफ्तार किया है. सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव-2024 में प्रचार करने के लिए सीएम केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी है. अदालत में केजरीवाल की ओर से पेश हुए अभिषेक मनु सिंघवी की दलीलों को मानते हुए उन्हें बड़ी राहत दी गई है.
नई दिल्ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के कथित शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी है. शीर्ष अदाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव-2024 में प्रचार करने के लिए यह राहत प्रदान की है. जेल से बाहर रहने की अवधि के दौरान केजरीवाल को कोर्ट द्वारा लगाई गई शर्तों का पालन करना होगा. सीएम अरविंद केजरीवाल के अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद राष्ट्रीय राजनीति के साथ ही आम आदमी पार्टी (AAP) के अंदरखाने भी हलचल मची हुई है. वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ट्रायल कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में सीएम केजरीवाल की पैरवी कर रहे हैं. शीर्ष अदालत में अभिषेक सिंघवी की जोरदार दलीलों के चलते ही स्पेशल बेंच ने सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए उन्हें अंतरिम जमानत दी है, ताकि वह चुनाव प्रचार अभियान में शामिल हो सकें. अब सीएम केजरीवाल इसके लिए अभिषेक मनु सिंघवी को बड़ा इनाम देना चाहते हैं.
दरअसल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से संसद के उच्च सदन से इस्तीफा देने का आग्रह किया है, ताकि AAP के वकील अभिषेक मनु सिंघवी को पार्टी के दिल्ली कोटे से राज्यसभा भेजा जा सके. दिल्ली महिला आयोग की पूर्व प्रमुख स्वाति मालीवाल ने जनवरी में AAP की ओर से राज्यसभा सदस्यता की शपथ ली थी. ‘इकोनोमिक टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, सीएम केजरीवाल ने अब स्वाति मालीवाल से राज्यसभा की सदस्यता त्यागने का आग्रह किया है. केजरीवाल सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी को दिल्ली से राज्यसभा भेजना चाहते हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के माध्यम से स्वाति मालीवाल को यह संदेशा भिजवाया है. मालीवाल इसी बाबत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए उनके सिविल लाइंस स्थित आवास पर गई थीं. आरोप है कि वहां केजरीवाल के निजी सहयोगी बिभव कुमार ने उनके साथ बदसलूकी की.
‘हमारे पास ऐसे फैक्ट्स, जो कोर्ट को हिला कर रख देगा’, अभिषेक मनु सिंघवी की दलील, सुप्रीम कोर्ट का सपाट जवाब
स्वाति मालीवाल को संदेश
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्वाति मालीवाल को संदेशा भिजवाया गया है कि उनको पंजाब से राज्यसभा में भेजा जाएगा. AAP का मानना है कि पंजाब से पार्टी के कोटे से राज्यसभा भेजे गए पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह उच्च सदन से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं. ऐसे में स्वाति मालीवाल को पंजाब से राज्यसभा में एडजस्ट किया जाएगा. हालांकि, पार्टी नेताओं का कहना है कि स्वाति मालीवाल ने इसे गलत तरीके से ले लिया और उन्हें लगा कि पार्टी उन्हें किनारे कर रही है. ‘इकोनोमिक टाइम्स’ की रिपोर्ट को मानें तो स्वाति मालीवाल इसी सिलसिले में सीएम केजरीवाल से मिलने के लिए उनके आवास पर गई थीं, जहां उनसे बिभव कुमार ने कथित तौर पर बदसलूकी की.
सीएम केजरीवाल को बड़ी राहत
अभिषेक मनु सिंघवी दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मुकदमा लड़ रहे हैं. सीए केजरीवाल का मानना है कि अभिषेक सिंघवी की दलीलों के कारण ही शीर्ष अदालत ने उन्हें बड़ी राहत दी है. बता दें कि अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में तर्क दिया था कि लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के कुछ ही दिन के अंदर विपक्ष के एक बड़े नेता को गिरफ्तार कर लिया, जिससे सभी दलों के लिए समान अवसर और समान परिस्थिति नहीं बनी है. लेवल प्लेइंग फील्ड न होना लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के लिए कतई ठीक नहीं है. हालांकि, ईडी की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अभिषेक मनु सिंघवी की दलीलों को खारिज करते हुए कहा था कि अपराधी राजनेता चुनाव में प्रचार करने के लिए राहत नहीं मांग सकते हैं. हालांकि, शीर्ष अदालत ने अभिषेक मनु सिंघवी की दलीलों को मानते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दे दी.
Tags: Abhishek Manu Singhvi, CM Arvind Kejriwal, Rajya Sabha MPFIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 08:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed