वो जाट नेता जिसने तय किया पार्षद से दिल्ली CM का सफर फिर क्यों छिन गई कुर्सी

Sahib Singh Verma: 1993 में जब बीजेपी ने दिल्ली में अपनी पहली सरकार बनाई तो साहिब सिंह वर्मा उसमें शिक्षा और विकासमंत्री थे. 1996 में मदनलाल खुराना के पद छोड़ने के बाद साहिब सिंह को ही अगला सीएम चुना गया. हालांकि वह भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके और चुनाव से केवल दो माह पहले इस्तीफा देना पड़ा.

वो जाट नेता जिसने तय किया पार्षद से दिल्ली CM का सफर फिर क्यों छिन गई कुर्सी