दिल्ली शराब घोटाला: CM KCR की बेटी कविता का आया नाम AAP नेताओं को 100 करोड़ रुपये देने का आरोप

दिल्ली शराब घोटाले मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और एमएलसी के. कविता का नाम आया है. बुधवार को ईडी ने कोर्ट में जांच की रिपोर्ट सौंपी. रिपोर्ट के मुताबिक कविता पर आप नेताओं को 100 करोड़ रुपये दिलवाने का आरोप है.

दिल्ली शराब घोटाला: CM KCR की बेटी कविता का आया नाम AAP नेताओं को 100 करोड़ रुपये देने का आरोप
नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और एमएलसी के. कविता का नाम आया है. बुधवार को ईडी ने कोर्ट में जांच रिपोर्ट सौंपी. रिपोर्ट के मुताबिक कविता पर आप नेताओं को 100 करोड़ रुपये दिलवाने का आरोप है. वहीं घोटाले में अपना नाम आने पर कविता ने प्रतिक्रिया देते हुए हुए भाजपा पर निशाना साधा है. कविता ने कहा कि जिस भी राज्य में चुनाव होने वाला होता है वहां पीएम मोदी से पहले ईडी और सीबीआई पहुंच जाती है.  कविता पर आप नेताओं को 100 करोड़ देने का आरोप ईडी ने बुधवार को गुरुग्राम के कारोबारी अमित अरोड़ा को गिरफ्तार किया था. अमित अरोड़ा दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया करीबी माना जाता है. कोर्ट को सौपीं रिपोर्ट में ईडी ने बताया कि अमित अरोड़ा ने पूछताछ में टीआरएस नेता के नाम का खुलासा किया. एजेंसी ने दावा किया कि कविता साउथ ग्रुप की एक मुख्य लीडर थीं. उन्होंने अन्य कारोबारी के माध्यम से दिल्ली में AAP सरकार के नेताओं को 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया.  ये भी पढ़ें- गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के सिर पर 2 करोड़ का इनाम रखने की उठी मांग, मूसेवाला के पिता ने कहा- मैं जमीन बेच कर दूंगा पैसा अलग-अलग सिम प्रयोग करती थीं कविता ईडी ने रिपोर्ट में बताया कि पिछले एक साल में करीब 35 लोगों से संपर्क करने की कोशिश की थी. इस दौरान उसने कविता को 10 बार कॉल किया था. यह भी आरोप लगाया गया था कि केसीआर की बेटी ने अमित अरोड़ा के साथ संवाद करने के लिए फैंसी नंबरों का इस्तेमाल किया था. उसने कथित तौर पर कविता ने दो सिम का इस्तेमाल किया और अपना आईएमईआई 10 बार बदला था. ईडी ने अदालत को बताया कि उसके द्वारा बरामद किए गए फोन में डेटा “डिलीट/फॉर्मेटेड” पाया गया है.  कविता ने आरोप को निराधार बताया हालांकि कविता ने आरोपों का दृढ़ता से खंडन किया और दावा किया कि यह और कुछ नहीं बल्कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस को अस्थिर करने की एक कोशिश है. उन्होंने यह भी कहा, ‘जिस भी राज्य में आगामी चुनाव हो, ईडी हमेशा मोदी के पहुंचने से पहले पहुंचती है.’ कविता ने कहा कि वह और उनकी पार्टी के नेता किसी भी जांच का सामना करने को तैयार हैं. अमित अरोड़ा की रिमांड रिपोर्ट से हुआ खुलासा अमित अरोरा की रिमांड से पता चलता है कि शराब घोटाले में गिरफ्तार आप नेता विजय नायर को कथित ‘साउथ ग्रुप’ से किकबैक के रूप में 100 करोड़ रुपये मिले थे. ये साउथ ग्रुप कुछ उद्योगपतियों और राजनेताओं द्वारा नियंत्रित होता है. इस ग्रुप को नियंत्रित करने वालों में शरत रेड्डी, मिस के. कविता, मागुंता श्रीनिवासुलु रेड्डी, और अमित अरोड़ा के अलावा कई अन्य हैं. ED ने 3 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की पिछले सोमवार को इस मामले में ED ने 3 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी. इसमें डिप्टी CM मनीष सिसोसिया का नाम नहीं था. ED ने कोर्ट को बताया कि हम अभी सिर्फ समीर महेंद्रू के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर रहे हैं, जल्द ही दूसरे आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी. मामले की जांच की जा रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: ED, New Delhi news, New Liquor PolicyFIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 17:04 IST