गोवा अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स आज थाइलैंड से आ रहा दिल्ली में कब करेगा लैंड
गोवा अग्निकांड के लूथरा ब्रादर्स आज दिल्ली पहुंच रहा है. थाईलैंड से सीधा दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से सीधा अदालत ले जाया जाएगा. वहां से रिमांड पर लेकर गोवा पुलिस साथ गोवा ले जाएगी और वहां पर पूछताछ शुरू होगी. पुलिस को पूछताछ में और भी नया खुलासा होने की उम्मीद है.