पहले ट्रेन का देना होता था किराया इस चीज के एक्सट्रा पैसे वसूलेगा रेलवे!
Railway Latest News: केरल के रेलवे स्टेशनों पर पार्किंग चार्ज 20-30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. तिरुवनंतपुरम के कषक्कुट्टम स्टेशन पर नई दरें लागू हो चुकी हैं. इतना ही नहीं अब दोपहिया वाहनों के साथ हेलमेट स्टोर करने के लिए एक्स्ट्रा 10 रुपये देने होंगे.
