हजारीबाग में बवाल पर प्रशासन से सवाल यह है झगड़े की वजह पर नहीं निकाला समाधान

Hazaribagh News: हजारीबाग के डुमरौन गांव में महा शिवरात्रि पर झंडा बांधने और साउंड सिस्टम लगाने को लेकर दो संप्रदायों में झड़प हुई, जिसमें 12 से अधिक लोग घायल हुए और 6 गाड़ियां जला दी गईं. बताया जा रहा है कि एक समस्या बीते एक साल से सामने थी, लेकिन प्रशासन ने इसके हल की कोई कवायद नहीं की.

हजारीबाग में बवाल पर प्रशासन से सवाल यह है झगड़े की वजह पर नहीं निकाला समाधान