शिवसेना के बागी विधायक बोले- जनता हमारे साथ सिद्ध करेंगे बहुमत गोवा से कल पहुंचेंगे मुंबई

Shivsena Rebel MLAs: शिवसेना के बागी विधायक महाराष्ट्र विधान भवन में फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं. एकनाथ शिंदे ने कहा कि, हम विधान भवन में बहुमत सिद्ध करने के लिए तैयार हैं. हम कल मुंबई लौटेंगे. मैं महाराष्ट्र की जनता की कल्याण की कामना करता हूं.

शिवसेना के बागी विधायक बोले- जनता हमारे साथ सिद्ध करेंगे बहुमत गोवा से कल पहुंचेंगे मुंबई
गुवाहाटी: बागी शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा है कि वे सभी असंतुष्ट विधायकों के साथ गुरुवार को फ्लोर टेस्ट के लिए मुंबई पहुंचेंगे. एकनाथ शिंदे बागी विधायकों के साथ पिछले एक सप्ताह से गुवाहाटी की होटल में ठहरे हुए हैं. दरअसल महाराष्ट्र के राज्यपाल ने विधानसभा का विशेष सत्र जिसमें उद्धव ठाकरे सरकार को बहुमत सिद्ध करना है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, शिवसेना के बागी विधायक गुलाब राव पाटिल ने कहा कि, जनता हमारे साथ है और हम कल फ्लोर टेस्ट में हमारी जीत होगी. हमें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. गुवाहाटी से गोवा फिर मुंबई पहुंचेंगे विधायक सूत्रों के अनुसार, बागी विधायक पहले गोवा जाएंगे और फिर वहां रूककर, कल बहुमत साबित करने के लिए मुंबई आएंगे. गोवा की एक होटल में करीब 70 रूम बुक किए गए हैं. स्पाइस जेट की फ्लाइट से ये सभी एमएलए आज गोवा पहुंचेंगे. आज सुबह एकनाथ शिंदे असम के कामाख्या मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, वे विधान भवन में फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं. हम कल मुंबई लौटेंगे. मैं महाराष्ट्र की जनता की कल्याण की कामना करता हूं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Chief Minister Uddhav Thackeray, Eknath ShindeFIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 15:40 IST