EXCLUSIVE: कुछ सख्त कदम उठाएंगे और वीडियो भेजेंगे : उदयपुर के आरोपी ने पाकिस्तानी दोस्तों से कहा था

Udaipur Tailor Murder Case: उदयपुर शहर में मंगलवार को उस समय तनाव व्याप्त हो गया था, जब रियाज़ अख्तरी ने एक धारदार हथियार से कन्हैया लाल का कथित तौर पर गला काट दिया और दूसरे शख्स गौस मोहम्मद ने इस कृत्य का मोबाइल फोन से वीडियो बनाया था.

EXCLUSIVE: कुछ सख्त कदम उठाएंगे और वीडियो भेजेंगे : उदयपुर के आरोपी ने पाकिस्तानी दोस्तों से कहा था
नई दिल्ली. उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या करने के बाद दोनों आरोपी – मोहम्मद रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद – अजमेर शरीफ दरगाह जाने की योजना बना रहे थे, लेकिन उन्हें राजसमंद के भीम इलाके में गिरफ्तार कर लिया गया. खुफिया सूत्रों ने सीएनएन-न्यूज18 को यह जानकारी दी. आपको बता दें कि उदयपुर में मंगलवार को दोनों आरोपियों ने कथित तौर पर धारदार हथियार से कन्हैया लाल तेली की हत्या कर दी थी और उसका वीडियो सार्वजनिक करते हुए कहा कि वे ‘इस्लाम के अपमान’ का बदला ले रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि उदयपुर के रियासत हुसैन और अब्दुल रजाक के माध्यम से मोहम्मद पाकिस्तान स्थित चरमपंथी धार्मिक समूह दावत-ए-इस्लामी में शामिल हो गया था और 2013 के अंत तक भारत के 30 अन्य लोगों के साथ पाकिस्तान के कराची का दौरा किया था. उनके साथ उदयपुर के दो अन्य लोग वसीम अख्तरी और अख्तर रजा भी थे. वे 45 दिनों के बाद 1 फरवरी 2014 को भारत लौटे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: NIA, PakistanFIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 15:33 IST