बिहार विधानसभा में राजद फिर बनी सबसे बड़ी पार्टी भाजपा दूसरे तो जदयू तीसरे नंबर पर

कुछ महीने पहले ही वीआईपी के तीन विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद बीजेपी जो सबसे बड़ी पार्टी बन गई थी, वह अब दूसरे नंबर की पार्टी हो गई है. बिहार विधानसभा में विधायकों की संख्या के लिहाज से अब आरजेडी के पास 80, भाजपा - 77, जदयू - 45, कांग्रेस - 19, लेफ्ट - 16, हम - 4, AIMIM - 1 और निर्दलीय - 1 हैं.

बिहार विधानसभा में राजद फिर बनी सबसे बड़ी पार्टी भाजपा दूसरे तो जदयू तीसरे नंबर पर
पटना. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के पाला बदलते ही बिहार में राजद अब सबसे बड़ी पार्टी फिर से बन गई है. अब आरजेडी के विधानसभा में 80 विधायक हो गए हैं. बीजेपी 77 विधायकों के साथ दूसरे नंबर की पार्टी हो गई है. कुछ महीने पहले ही वीआईपी के तीन विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद बीजेपी जो सबसे बड़ी पार्टी बन गई थी, वह अब दूसरे नंबर की पार्टी हो गई है. बिहार विधानसभा में विधायकों की संख्या के लिहाज से अब आरजेडी  के पास 80, भाजपा – 77, जदयू – 45, कांग्रेस – 19, लेफ्ट – 16, हम – 4, AIMIM – 1 और निर्दलीय – 1 हैं. बता दें कि बिहार में एक बार फिर से बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है. बुधवार को अचानक से ही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के पांच में से चार विधायक राजद में शामिल हो गये. ओवैसी के विधायकों की राजद में एंट्री इतनी गुपचुप तरीके से थी कि किसी को पता भी नहीं चला. नेता प्रतिपक्ष ओवैसी की पार्टी के चार विधायकों को लेकर विधानसभा अध्य़क्ष विजय सिन्हा के कमरे में पहुंचे और उसके बाद खुद ही सभी के राजद में शामिल होने की पुष्टि की. तीन महीने के दौरान बिहार में ये दूसरा मौका है जब बिहार में किसी पार्टी के विधायक टूटकर किसी दूसरे दल में जा मिले हों. इससे पहले इसी साल मार्च के महीने में मुकेश सहनी की पार्टी में भी ऐसी ही टूट हुई थी. बिहार सरकार में मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के सभ विधायकों ने उनका साथ छोड़ दिया था और बीजेपी का दामन थाम लिया. वीआईपी (VIP) के तीन विधायकों राजू सिंह, स्वर्णा सिंह और मिश्री लाल यादव ने दलबदल कानून के तहत पार्टी छोड़ी थी और बीजेपी (BJP) में शामिल होने और विधानसभा में वीआईपी का विलय बीजेपी में कराने का पत्र विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा को सौंपा था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: AIMIM, Bihar News, Bihar rjdFIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 15:26 IST