Almora: एकता बिष्ट और लक्ष्य सेन की कामयाबी बनी प्रेरणा अल्मोड़ा स्टेडियम में बढ़ी बच्‍चों की संख्‍या

अल्‍मोडा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में पिछले साल करीब 200 बच्चे प्रैक्टिस करने के लिए आते थे, लेकिन संख्‍या बढ़कर 350 करीब जा पहुंची है. वहीं, स्टेडियम के क्रीड़ा अधिकारी विनोद सिंह वल्दिया ने बताया कि स्टेडियम में बॉक्सिंग को छोड़कर कोई भी कोच परमानेंट नहीं है. 

Almora: एकता बिष्ट और लक्ष्य सेन की कामयाबी बनी प्रेरणा अल्मोड़ा स्टेडियम में बढ़ी बच्‍चों की संख्‍या
रिपोर्ट- रोहित भट्ट अल्मोड़ा. उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अल्मोड़ा ही नहीं पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन कर चुके हैं. उनमें से भारतीय महिला क्रिकेटर एकता बिष्ट जो अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रैक्टिस किया करती थीं, तो वहीं अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने भी इसी स्टेडियम में खेले हैं. यह बात बच्‍चों के लिए प्रेरणा बन रही है. वहीं, अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में बच्चे क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल और बॉक्सिंग खेलने और सीखने के लिए आते हैं. अल्मोड़ा के स्टेडियम में कोई भी परमानेंट कोच नहीं होने के बावजूद यहां बच्चे प्रैक्टिस करने के लिए आते हैं. यहां हर साल कोचों को कॉन्ट्रैक्ट बेस पर रखा जाता है. अगर हम इस साल की बात करें तो इस बार खेलने वाले बच्चों की काफी संख्या बढ़ी है. पिछले साल करीब 200 बच्चे ही यहां प्रैक्टिस करने के लिए आते थे, पर इस बार करीब 350 बच्चे यहां प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस बार करीब 150 बच्चे सभी खेलों में बढ़े हैं. हॉकी कोच लता साह ने बताया कि कोरोना के बाद बच्चों में खेलों के प्रति काफी रुचि बढ़ी है. उनके माता-पिता अल्मोड़ा के स्टेडियम में बच्चों को खेलने के लिए भेज रहे हैं. बच्चे काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. कुछ ऐसे बच्चे भी हैं, जो बहुत जल्दी काफी कुछ सीख चुके हैं. स्टेडियम के क्रीड़ा अधिकारी विनोद सिंह वल्दिया ने बताया कि अल्मोड़ा के स्टेडियम में बॉक्सिंग को छोड़कर कोई भी कोच परमानेंट नहीं है. कोचों के साथ बच्चों की मॉनिटरिंग उनके द्वारा की गई, जिसके बाद यहां आने वाले बच्चों की संख्या काफी बढ़ी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Almora NewsFIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 10:11 IST